Sanjay Singh News: संजय सिंह की गिरफ्तारी पर अरविंद केजरीवाल बोले, 'देश में डर का माहौल है, विपक्षी नेताओं को किया जा रहा है टारगेट'
Delhi Politics: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने संजय सिंह की गिरफ्तारी के बाद पहली बार बयान देते हुए कहा कि देश में डर का माहौल है.
![Sanjay Singh News: संजय सिंह की गिरफ्तारी पर अरविंद केजरीवाल बोले, 'देश में डर का माहौल है, विपक्षी नेताओं को किया जा रहा है टारगेट' Delhi cM Arvind Kejriwal said on arrest of Sanjay Singh atmosphere of fear in India Sanjay Singh News: संजय सिंह की गिरफ्तारी पर अरविंद केजरीवाल बोले, 'देश में डर का माहौल है, विपक्षी नेताओं को किया जा रहा है टारगेट'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/10/06/4b66da30f68b81221bb4085cf2b0c3c21696576174580645_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Delhi News: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने संजय सिंह (Sanjay Singh) की गिरफ्तारी के बाद पहली बार बयान देते हुए कहा कि देश में डर का माहौल है. दिल्ली के सीएम ने कहा कि कई ईडी (ED) और सीबीआई (CBI) ने कई बार छापेमारी की. जांच एजेंसियों को कुछ नहीं मिला. उन्होंने कहा कि बीजेपी और केंद्र सरकार की ओर से विरोधियों को दबाने की साजिश हो रही है.
जांच में कुछ नहीं मिला
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को कहा कि डराने की कोशिश हो रही है. विपक्षी नेताओं को जान बूझकर टारगेट किया जा रहा है. न सिर्फ नेताओं बल्कि व्यवसायियों को भी टारगेट किया जा रहा है. इंडस्ट्री में भी डर का माहौल है. भय का माहौल खत्म होना चाहिए. केंद्र सरकार और बीजेपी वाले कई जांच करा चुके हैं. जांच में कुछ नहीं निकला.
सारे आरोप झूठे
दिल्ली के सीएम ने दावा किया कि ये शराब घोटाला भी फर्जी है. इसके बहाने वो पूरा टाइम सभी को केवल उलझा कर रखना चाहते हैं. न काम करेंगे और न ही काम करने देंगे. सारे आरोप झूठे हैं. तंग करके लोगों से बयान लिए गए हैं. सारे बयान झूठे हैं. थोड़े दिन बाद कहेंगे कि शराब घोटाले में कुछ नहीं मिला, फिर कोई नया मुद्दा ले आएंगे. ऐसे देश तरक्की नहीं कर सकता. मेरा तो मानना है कि जिस तरह हमारी सरकार स्कूल ओर कॉलेज बना रही है, उसी तरह वो भी बनाएं.
BJP वालों को सता रहा डर
दरअसल, ईडी ने दो दिन पहले दिल्ली आबकारी नीति मामले में आप के राज्यसभा से सांसद संजय को गिरफ्तार किया था. संजय सिंह की गिरफ्तारी के खिलाफ आम आदमी पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने 5 अक्टूबर को बीजेपी कार्यालय पर प्रदर्शन किया था. आप नेताओं ने बीजेपी के खिलाफ हल्लाबोल के दौरान कहा था कि पीएम मोदी अरविंद केजरीवाल की लोकप्रियता से डर गए हैं. बीजेपी भी लोकसभा चुनाव 2024 में हार की संभावना से डरी हुई है.
यह भी पढ़ें: Sanjay Singh News: कपिल मिश्रा का संजय सिंह से सवाल, पूछा- विवेक त्यागी कैसे बन गया शराब माफिया का पार्टनर?
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)