Satyendra Jain Arrested: अपनी सफाई में बोले सीएम केजरीवाल, 'भ्रष्टाचार को गद्दारी मानते हैं सर कटा सकते हैं लेकिन रिश्वतखोरी नहीं करेंगे'
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन की गिरफ्तारी पर सीएम केजरीवाल ने कहा कि भ्रष्टाचार को गद्दारी मानते हैं सर कटा सकते हैं लेकिन रिश्वतखोरी नहीं करेंगे.
![Satyendra Jain Arrested: अपनी सफाई में बोले सीएम केजरीवाल, 'भ्रष्टाचार को गद्दारी मानते हैं सर कटा सकते हैं लेकिन रिश्वतखोरी नहीं करेंगे' Delhi CM Arvind Kejriwal said on the arrest of Satyendra Jain AAP considers corruption as sedition Satyendra Jain Arrested: अपनी सफाई में बोले सीएम केजरीवाल, 'भ्रष्टाचार को गद्दारी मानते हैं सर कटा सकते हैं लेकिन रिश्वतखोरी नहीं करेंगे'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/24/8438628570ad917c8a02b1f905375df5_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा कोलकाता की एक कंपनी से जुड़े हवाला लेन-देन के मामले में कार्रवाई करते हुए सोमवार को दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन की गिरफ्तारी पर आप मुखिया और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का प्रतिक्रिया सामने आई है. सीएम केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन जी को केंद्र सरकार ने गिरफ्तार किया है, मैंने सत्येंद्र जैन के मामले के सारे कागज देखे हैं केस बिल्कुल फर्जी है. हम कट्टर इमानदार और देश भक्त लोग हैं, हम भ्रष्टाचार को देश के साथ गद्दारी मानते हैं सर कटा सकते हैं लेकिन भ्रष्टाचार नहीं करेंगे.
सीएम केजरीवाल ने कहा अभी कुछ दिन पहले पूरे देश ने देखा इस तरह हमने पंजाब में अपने ही एक मंत्री को खुद ही बर्खास्त करके जेल भेजा. किसी को उनके भ्रष्टाचार की जानकारी नहीं थी हम चाहते तो पूरा मामला दबा सकते थे लेकिन ऐसा नहीं किया हम देश के साथ गद्दारी नहीं कर सकते अपनी आत्मा का सौदा नहीं कर सकते. साल 2015 में भी ऐसा ही वाकया हुआ था जब मैंने खुद ब खुद अपने मंत्री को बर्खास्त करके सीबीआई को सौंप दिया था तभी किसी को नहीं पता था हम चाहते तो मामला दबा सकते थे. देश क्या पूरी दुनिया ने राजनीति में इस स्तर की इमानदारी नहीं देखी थी.
जब हमने पंजाब के अपने मंत्री को जेल भेजा तो बहुत लोगों के फोन आए और उन्होंने कहा कि हमने कभी नहीं सोचा था कि अपने जीवन में इस स्तर की इमानदारी देखेंगे. मैंने सत्येंद्र जैन के कागज खुद देखे हैं पढ़ा लिखा आदमी हूँ कानून की बहुत समझ है. सत्येंद्र जैन के ऊपर लगाए गए सारे आरोप फर्जी हैं पूरा का पूरा मामला फर्जी है केवल राजनीति की वजह से उन्हें गिरफ्तार किया गया है. अगर 1% भी उनके मामले में सच्चाई होती तो मैं कब का एक्शन ले चुका होता. इन्होंने हमारे कई विधायकों पर बहुत सारे झूठे केस किए सब कोर्ट से छूट कर वापस आ गए क्योंकि अंत में सच्चाई की जीत होती है.
भगत सिंह के आदर्शों पर चलने वाली पार्टी है आप
मेरे ऊपर भी इन्होंने ना जाने कितने केस किए कितनी बार रेड करवाई कुछ नहीं मिला, आखिर में सत्येंद्र जैन जी भी छूट जाएंगे. हमारी पार्टी भगत सिंह के आदर्शों पर चलने वाली पार्टी है, भगत सिंह देश और सच्चाई के लिए शहीद हो गए. देश और समाज के लिए जेल जाना दूषण नहीं होता भूषण होता है, आम आदमी पार्टी का एक-एक कार्यकर्ता समझता है कि आम आदमी पार्टी में रहना है तो हमेशा जेल जाने के लिए और अपनी जान कुर्बान करने के लिए तैयार रहना होगा. सत्येंद्र जैन देशभक्त है कट्टर ईमानदार है बेहद साहसी है ऐसी जेल उनके साहस और जज्बे को और मजबूत करेंगे.
सत्येंद्र जैन पर पूरे देश को गर्व
मैं समझ पा रहा हूं कि इस समय उनकी पत्नी और बच्चों पर क्या गुजर रही होगी मैं कहना चाहता हूं भाभी जी आपके पति बेहद साहसी हैं बच्चों आपके पिता बेहद साहसी हैं. उन्होंने पूरी दुनिया को मोहल्ला क्लीनिक का मॉडल दिया उन्होंने पूरे देश को एक बेहद शानदार स्वास्थ्य का मॉडल दिया जहां सब का इलाज फ्री होता है. उन सब करोड़ों लोगों की दुआएं उनके साथ हैं जिनका उन्होंने फ्री में इलाज करवाया ऐसे शख्स पर पूरे देश को गर्व है भगवान उनके साथ है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)