दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी को चुनौती दी है. सीएम केजरीवाल ने कहा कि मैं बीजेपी को चुनौती देता हूं कि हिम्मत है तो MCD के चुनाव समय पर करा के और जीत कर दिखाओ, हम राजनीति छोड़ देंगे. मीडिया से बात करते हुए केजरीवाल ने कहा कि अगर देश के अंदर चुनाव ही टल गए तो फिर जनता की आवाज क्या बचेगी। भाजपा कहती है कि हम दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी हैं और दिल्ली की एक छोटी सी पार्टी से घबरा गए.


बीजेपी पर आरोप लगाते हुए सीएम केजरीवाल ने कहा सब जानते हैं कि दिल्ली में नगर निगम के चुनाव में बीजेपी का सफाया होने वाला था. बीजेपी ने अपनी हार से बचने के लिए पहले राज्य निर्वाचन आयोग पर दबाव डालकर चुनाव टलवा दिया और अब एक संशोधन ला रहे हैं जिसके जरिए वो चुनाव को कई महीनों के लिए टालने जा रहे हैं.


वहीं सीएम केजरीवाल ने ट्वीट करके लिखा- भाजपा का दिल्ली नगर निगम के चुनाव टालना शहीदों का अपमान है जिन्होंने अंग्रेजों को देश से भगाकर देश में जनतंत्र स्थापित करने के लिए कुरबानियाँ दीं थीं. आज ये हार के डर से दिल्ली नगर निगम के चुनाव टाल रहे हैं, कल ये राज्यों और देश के चुनाव टाल देंगे.


Delhi News: दिल्ली में खुल सकती है नगर निगम कर्मचारियों की किस्मत, 4500 कच्चे कर्मचारी हो सकते हैं पक्के


दिल्ली विधानसभा में सीएम केजरीवाल ने आज 23 मार्च को शहीद दिवस पर भगत सिंह को श्रद्धांजलि दी. सीएम ने कहा- 70 साल में पहली बार आप की ईमानदार सरकार आई, जिसने भगत सिंह के सपनों को पूरा करना शुरू किया. दिल्ली और पंजाब सरकार ने सरकारी दफ्तरों में किसी नेता की नहीं भगत सिंह और बाबा साहब की तस्वीर लगाने का निर्णय लिया है.