Delhi:दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Delhi CM Arvind Kejriwal) ने एक बड़ा बयान दिया है.उन्होंने शुक्रवार को एक ट्विट में कहा कि जब से राघव चड्ढा (Raghav Chadha) को गुजरात का सह प्रभारी नियुक्त किया है और उन्होंने गुजरात में चुनाव प्रचार के लिए जाना चालू किया है,अब सुन रहे हैं कि राघव चड्ढा को भी ये लोग गिरफ़्तार करेंगे. किस केस में करेंगे और क्या आरोप होंगे, ये अभी ये लोग बना रहे हैं.''दरअसल दिल्ली की शराब नीति पर हुई कार्रवाई के बाद से ही दिल्ली में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी और बीजेपी आमने सामने हैं. इसी हफ्ते सीबीआई ने कथित शराबी नीति घोटाले में विजय नायर को गिरफ्तार किया था. इस गिरफ्तारी के बाद केजरीवाल ने उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी की आशंका जताई थी.


कौन हैं राघव चड्ढा
आम आदमी पार्टी ने 17 सितंबर को राघव चड्ढा को गुजरात में पार्टी मामलों का सहप्रभारी नियुक्त किया था. इसके बाद से चड्ढा ने गुजरात पहुंचकर कहा था कि गुजरात की जनता बदलाव चाहती है. वह बीजेपी के 27 साल के शासन से परेशान है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस बूढ़ी हो चुकी है और वह बीजेपी को सत्ता से हटा पाने में सक्षम नहीं है. उन्होंने कहा था कि अब अरविंद केजरीवाल ही एक विकल्प है.राघव चड्ढा ने पंजाब विधानसभा चुनाव में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी.वो पंजाब के प्रभारी भी हैं.पंजाब में आप ने विधानसभा की 117 में से 92 सीटों पर जीत दर्ज की थी. 






एलजी ने एक्साइज पॉलिसी की सीबीआई जांच को कहा
दिल्ली के उपराज्यपाल विके सक्सेना ने 22 जुलाई को दिल्ली की आबकारी नीति की सीबीआई जांच की सिफारिश की थी. इसके बाद दिल्ली सरकार ने अपनी आबकारी नीति को वापस ले लिया था. इस मामले में सीबीआई ने 19 अगस्त को दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और कुछ अधिकारियों के ठिकानों पर छापेमारी की थी. बाद में इस जांच में प्रवर्तन निदेशालय भी शामिल हो गया था. 


सीबीआई ने की गिरफ्तारी


सीबीआई ने इसी हफ्ते वियज नायर को गिरफ्तार किया था. वो सीबीआई की ओर से दर्ज कराई गई एफआईआर में पांचवे नंबर के आरोपी हैं. आप ने उनकी गिरफ्तारी का विरोध किया था. पार्टी का कहना था कि नायर उनकी पार्टी के कार्यकर्ता हैं. वो पार्टी के प्रचार अभियान की रणनीति बनाते हैं. पंजाब में प्रचार की रणनीति उन्होंने बनाई थी. पार्टी का कहना था कि अब वो गुजरात के लिए प्रचार की नीति बना रहे हैं. इससे बीजेपी डरी हुई है. इसके एक दिन बाद ईडी ने शराब कारोबारी समीर महेंद्रू को गिरफ्तार किया था. उन्हें मनी लॉड्रिंग के आरोप में गिरफ्तार किया गया था.


ये भी पढ़ें


Delhi News: दिल्ली वालों के लिए खुशखबरी, 2 अक्टूबर से 26 नए रूट पर दौड़ेंगी 151 बसें, जानें पूरी डिटेल


Delhi News: हाई कोर्ट ने दिल्ली में तंबाकू उत्पादों की बिक्री से हटाया बैन, कहा- ऐसा कोई कानून नहीं