दिल्ली के मुख्यमंत्री और आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने रविवार को अरविंद केजरीवाल ने रविवार को एक मीडिया संस्थान के व्याख्यान पर साल 2024 में होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर बात की. सीएम केजरीवाल ने कहा कि साल 2024 के चुनावों में आप की भूमिका सबसे अलग रहेगी. अरविंद केजरीवाल ने कहा कि उनकी पार्टी अन्य दलों के साथ गठबंधन नहीं करेगी. क्योंकि वह इस देश के 130 करोड़ लोगों के साथ साझेदारी करना चाहती है. हम इस देश के 130 करोड़ लोगों का एक गठबंधन बनाएंगे, जो इस देश को नंबर 1 देश बनाएगा.
केजरीवाल ने कहा कि आज अंतराष्ट्रीय मातृ दिवस है और एक माँ है जिसने हमें जन्म देकर पाल पोस कर बढ़ा किया है और एक माँ हमारी भारत माँ है. मैं भगवान से 2 चीज मांगता हूँ, पहली ये कि मैं भारत को जल्द से जल्द दुनिया का नंबर 1 देश बनता देखना चाहता हूँ. दूसरी चीज ये कि मैं जब तक भारत को को नंबर 1 देश ना देख लूं तब तक मुझे मौत मत देना.
वहीं सीएम केजरीवाल ने बिना नाम लिए बीजेपी पर हमला बोले हुए कहा कि इस समय एक बड़ी पार्टी गुंडागर्दी, दंगों की साजिश कर रही है, दुष्कर्मियों के लिए स्वागत जुलूस निकाल रही है. देश इस तरह की गुंडागर्दी से आगे नहीं बढ़ सकता, आप गुंडागर्दी और दंगे चाहते हैं तो आप उनके साथ जा सकते हैं, लेकिन अगर आप प्रगति चाहते हैं, स्कूल और अस्पताल चाहते हैं तो मेरे साथ आ सकते हैं.
फ्री योजनाओं के बारे में आप मुखिया ने कहा आजकल बड़े-बड़े अर्थशास्त्री लिख रहे हैं कि फ्रीबेस चालू रहा तो देश बर्बाद हो जाएगा. एक भी अर्थशास्त्री ने ये नहीं लिखा कि "भ्रष्टाचार" चालू रहा तो देश बर्बाद हो जाएगा. किसी ने ये भी नहीं लिखा कि नेताओं की फ्रीबेस बंद होनी चाहिए. बस जनता की बंद होनी चाहिए.
Delhi News: दिल्ली में अब कामकाजी महिलाओं को सस्ते दरों पर रहने को मिल सकेगा घर, NDMC की ये है योजना