Delhi News: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने शुक्रवार को कहा कि स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन (Satyendar Jain) को एक दिन पहले अस्पताल ले जाया गया था. गिरफ्तार मंत्री की एक तस्वीर वायरल होने के बाद केजरीवाल ने यह टिप्पणी की, मगर उन्होंने जैन को लेकर कोई अन्य टिप्पणी करने से इनकार कर दिया. गुरुवार को वायरल हुई तस्वीर में सत्येंद्र जैन को एक कार में देखा जा सकता है. आप के कई नेता इस तस्वीर को शेयर कर रहे हैं.
दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा वह ईडी की हिरासत में हैं और मैं ज्यादा कुछ नहीं कह सकता, क्योंकि हमारा कोई सीधा संपर्क नहीं है. मैं इस पर कोई टिप्पणी करने की स्थिति में नहीं हूं, उन्हें कल अस्पताल ले जाया गया था. केजरीवाल मयूर विहार में एक जगह पर लगाए गए पेड़ों का निरीक्षण कर रहे थे. उन्होंने कहा कि सरकार की वृक्ष प्रत्यारोपण नीति ने शहर में बड़ी संख्या में विकास परियोजनाओं के शुरू होने के बावजूद राष्ट्रीय राजधानी के हरित आवरण में गिरावट को रोकने में मदद की है.
सीएम केजरीवाल ने निरीक्षण के बाद कहा, "विकास कार्यों को देखते हुए दिल्ली का हरित आवरण घटकर 15-16 प्रतिशत हो जाना चाहिए था, लेकिन अक्टूबर 2020 में लाई गई वृक्षारोपण नीति ने इसे रोक दिया." बता दें कि सत्येंद्र जैन को 30 मई को प्रवर्तन निदेशालय ने मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में गिरफ्तार किया था. अब गुरुवार को सत्येंद्र जैन की हिरासत 13 जून तक बढ़ा दी थी. मनी लॉन्ड्रिंग केस में सुनवाई के बाद सत्येंद्र जैन को काफी परेशानी हुई, जिसके बाद उन्हें मेडिकल चेक-अप के लिए अस्पताल ले जाया गया. वहीं उनके वकील ने दावा है कि उन्हें कोविड के बाद स्लीप एपनिया की समस्या है.
वहीं आप सांसद संजय सिंह ने कहा, "ये वो शख़्स है जिसने देश को मोहल्ला क्लिनिक का मॉडल दिया 5 Flyover के निर्माण में दिल्ली की जनता का 300 करोड़ रु बचाया. @SatyendarJain की ये तस्वीर मोदी और उनकी मैना (ED) पर काला दाग है. ये देश तुम लोगों को कभी माफ़ नही करेगा."