Delhi CM Arvind Kejriwal News: अपने दो मंत्रियों की गिरफ्तारी से परेशान दिल्ली (Delhi) के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को तमिलनाडु (Tamil Nadu) के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन (MK Stalin) का साथ मिला है. दरअसल, स्टालिन ने दिल्ली के उपमुख्यमंत्री की गिरफ्तारी का विरोध करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) से उन्हें तत्काल रिहा कराने के लिए आदेश देने का आग्रह किया है. स्टालिन के इस बयान पर सीएम केजरीवाल ने ट्वीट कर उनका शुक्रिया अदा किया है.



स्टालिन ने प्रधानमंत्री को लिखा पत्र


दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के बाद उन्हें रिहा करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखी है. इस चिट्ठी को ट्वीट करते हुए उन्होंने लिखा कि मनगढ़ंत आरोपों पर दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी कानून की उचित प्रक्रिया को आतंकित कर रही है. इसके साथ ही उन्होंने लिखा कि यह सत्ता का दुरुपयोग है और आपातकाल के दिनों की याद दिलाता है. इसके आगे उन्होंने लिखा कि मैं माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से जांच एजेंसियों की प्रतिष्ठा को बनाए रखने और मनीष सिसोदिया की रिहाई का निर्देश देने की अपील करता हूं.




सिसोदिया को सीबीआई ने किया था गिरफ्तार


दरअसल दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को नई आबकारी नीति में कथित अनियमितताओं के आरोप में पिछले दिनों सीबीआई ने गिरफ्तार किया था. गौरतलब है कि विपक्ष की ओर से नई आबकारी नीति में गड़बड़ी के आरोपों के बाद दिल्ली सरकार ने नीति को वापस ले लिया था. इस मामले में सुप्रीम कोर्ट की ओर से दखल देने से मना करने के बाद सिसोदिया ने राउज एवेन्यू कोर्ट में जमानत याचिका दायर की थी. लेकिन कोर्ट से उन्हें जमानत नहीं मिली थी. फिलहाल वे दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद है. आपको बता दें कि पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन पहले से ही दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद है. उन्हें ईडी ने गिरफ्तार किया था. 


ये भी पढ़ें- Holi 2023 Celebration: देशभर में रंगों के त्योहार की धूम, जानें- किस राज्य में कैसे बनाई जाती है होली?