Delhi News: दिल्ली में जल्द ही श्रमिकों को मिलेगी फ्री बस सेवा, जानें- क्या है CM केजरीवाल का प्लान
Delhi: सीएम केजरीवाल के साथ हुई श्रम विभाग की बैठक में यह भी निर्णय लिया गया है कि इसी महीने श्रमिकों को मिलने वाले कामों को लेकर रजिस्ट्रेशन के नवीनीकरण का भी कार्य शुरू कर दिया जाएगा.
Delhi News: दिल्ली सरकार द्वारा राजधानी में महिलाओं के बसों में मुफ्त सफर की तरह अब श्रमिकों को भी बसों में मुफ्त यात्रा कराने की तैयारी की जा रही है. दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के श्रम विभाग के साथ हुई समीक्षा बैठक में दिशा निर्देश दिया गया है कि डीटीसी के साथ श्रम विभाग मिलकर एक बेहतर कार्य योजना को तैयार करें. साथ ही श्रमिकों को राजधानी दिल्ली में मुफ्त बस सफर की सुविधा प्रदान करें. इससे पहले बीते साल श्रमिकों के लिए मुफ्त बस यात्रा योजना की शुरुआत की गई थी. जिसमें 100 श्रमिकों को डीटीसी पास बांटा भी गया था, लेकिन यह कार्य योजना कुछ अव्यवस्थाओं के कारण आगे नहीं बढ़ पाई. अब एक बार फिर से सीएम केजरीवाल ने श्रमिकों को लाभ पहुंचाने के लिए विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया है.
दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने श्रम विभाग के मंत्री राजकुमार आनंद व अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. इसमें सीएम केजरीवाल ने श्रम विभाग में चल रही विभिन्न योजनाओं के साथ-साथ संसाधनों के इस्तेमाल और लिए जाने वाले टैक्स के बारे में जानकारी ली. इसके अलावा उन्होंने अधिकारियों को दिशा निर्देश देते हुए कहा कि निर्धारित दिनों के अंदर इन धन राशियों के प्रभावी इस्तेमाल करने की बेहतर योजना को सुनिश्चित किया जाए . जल्द से जल्द श्रमिकों को बसों में मुफ्त यात्रा, ग्रुप लाइफ इंश्योरेंस की सुविधा और उनके जीवन को सुरक्षित करने के लिए ठोस कदम उठाने के निर्देश दिए हैं.
श्रमिकों के रजिस्ट्रेशन के नवीनीकरण का काम होगा शुरू
सीएम केजरीवाल के साथ श्रम विभाग की हुई बैठक में यह भी निर्णय लिया गया है कि इसी महीने श्रमिकों को मिलने वाले कामों को लेकर रजिस्ट्रेशन के नवीनीकरण का भी कार्य शुरू कर दिया जाएगा. रजिस्ट्रेशन से लेकर श्रमिकों को काम मिलने का माध्यम बेहद सरल और सुलभ बनाने की योजना तैयार करने का आदेश दिया है. अब देखना होगा कि सीएम केजरीवाल द्वारा दिए गए इन निर्देशों का जमीन पर कब तक सकारात्मक असर देखने को मिलता है.