Delhi Corona News: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में कमी के बाद प्रतिबंधों में ढील दी जा सकती है. इस बाबत मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल (Anil Baijal) को वीकेंड कर्फ्यू खत्म करने और दुकानों को पहले जैसे खोलने का प्रस्ताव भेजा है.
सीएम ने वीकेंड कर्फ्यू (Weekend Curfew In Delhi) को भी खत्म करने के लिए उपराज्यपाल को सिफारिश भेजी है. दिल्ली फिलहाल हर शनिवार और रविवार को गैर जरूरी सामान की दुकानें बंद रहती हैं.
50% वर्क फोर्स के साथ चल सकेंगे निजी ऑफिस
इसके साथ ही दुकानों को खोलने के लिए जारी ऑड-इवन के नियम को भी खत्म करने का प्रस्ताव भेजा गया है.बीते दिनों कई व्यापारियों ने दिल्ली में ऑड-इवन के नियम का विरोध किया था, जिसके बाद ने सीएम ने यह प्रस्ताव भेजा है.
सीएम केजरीवाल द्वारा भेजे गए प्रस्ताव में कहा गया है कि निजी दफ्तर भी 50 फीसदी लोगों की मौजूदगी में चलाए जा सकते हैं. सीएम ने यह प्रस्ताव ऐसे समय में भेजा है जब दिल्ली में कोरोना के मामले लगातार घट रहे हैं.
अभी क्या हैं दिल्ली में कोरोना के हाल?
गौरतलब है कि गुरुवार को दिल्ली में संक्रमण के 12,306 नए मामले पाए गए और 43 लोगों की मौत हुई. वहीं बात पॉजिटिविटी रेट की करें तो यह 21.48 फीसदी रह गई है. बीते गुरुवार को दिल्ली में 28,867 नए मामले दर्ज किए गए थे.
इसके बाद से नए मामलों की संख्या में गिरावट देखने को मिली. शुक्रवार को 24,383, शनिवार को 20,718, रविवार को 18,286, सोमवार को 12,527 और मंगलवार को 11,684 नए मामले रिपोर्ट किए गए थे.
हालांकि नए मामलों की घटती संख्या के बीच दिल्ली में कोरोना से होने वाली मौतों का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है. गुरुवार को 43 लोगों की कोविड के चलते मौत हुई. यह आंकड़ा 7 महीनों में सबसे अधिक है. मौजूदा महीने में कोविड से 396 लोगों की मौत हो चुकी है.
Corona संक्रमण से उबरने के बाद कब लें कोरोना की Precaution Dose? स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया