(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Arvind Kejriwal ED Remand: सीएम केजरीवाल की ईडी की कस्टडी में कैसे कट रही रातें, जानें डिटेल में सबकुछ
Arvind Kejriwal: दूसरे दिन भी सीएम अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) ईडी की कस्टडी में जमीन पर ही सोए. उन्हें सोने के लिए बिस्तर और कंबल मुहैया कराया गया. सुबह में उनका मेडिकल चेकअप हुआ.
Delhi News: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को ईडी ने गिरफ्तारी के बाद शुक्रवार को राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया. ईडी की मांग पर कोर्ट ने उन्हें छह दिनों के लिए जांच एजेंसी की कस्टडी में भेज दिया. इस तरह लगातार दूसरे दिन दिल्ली के सीएम ने जांच एजेंसी की कस्टडी में गुजारी. ये रातें उनके लिए काफी भारी पड़ रही है. गिरफ्तारी की वजह से पार्टी की लोकसभा चुनाव की तैयारियां प्रभावित होने की आशंका है.
इंडिया टुडे रिपोर्ट के मुताबिक ईडी ने ईडी ने अपने मुख्यालय में सीएम को जहां रखा है, वहां एसी तो है, लेकिन बिस्तर नहीं हैं. उन्हें सोने के लिए गद्दा और कंबल दिया गया है. 21 मार्च की रात को जांच एजेंसी के मुख्यालय पहुंचने से पहले आप के राष्ट्रीय संयोजक ने रात का खाना खाया था. उन्हें ईडी ने रात में सोने के लिए बिस्तर और कंबल मुहैया कराए थे.
बीती रात भी जमीन पर सोए सीएम
दूसरे दिन भी सीएम अरविंद केजरीवाल ईडी की कस्टडी में जमीन पर ही सोए. रिपोर्ट के मुताबिक पहली रात की तरह दूसरे दिन भी सीएम को जमीन पर सोने के लिए बिस्तर और कंबल मुहैया कराया गया. सूत्रों के मुताबिक दिल्ली के सीएम को अलग से विशेष सुविधा नहीं मुहैया कराई गई.
हेल्थ चेकअप के लिए पहुंची मेडिकल टीम
एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक शनिवार सुबह के समय सीएम अरविंद केजरीवाल की हेल्थ चेकअप के लिए मेडिकल टीम पहुंची है. इससे पहले उन्हें जांच एजेंसी की ओर से चाय, कॉफी और नाश्ते की पेशकश की गई. सूचना के मुताबिक सीएम केजरीवाल ने गिरफ्तारी के बाद गुरुवार की रात को अपने घर से चलते वक्त कपड़े और दवाई लेकर निकले थे. गिरफ्तारी के दिन भी उनका हेल्थ चेकअप कराया गया था.
डॉक्टर्स की सुझाई डाइट मुहैया कराए ईडी
दरअसल, सीएम अरविंद केजरीवाल मधुमेह रोगी हैं. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सीएम अरविंद केजरीवाल की सेहत को देखते हुए राउज एवेन्यू कोर्ट ने ED को आदेश दिया है कि वो डॉक्टर्स द्वारा सुझाई गई डाइट उन्हें कस्टडी के दौरान मुहैया कराएं. ऐसा नहीं करवा पाने की स्थिति में उनको घर का खाना खाने की इजाजत होगी. जांच एजेंसी उसी के अनुरूप उनके खाने पीने की व्यवस्था करे.
AAP Protest: अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी पर आतिशी का दावा, 'एक व्यक्ति के कहने पर किया गया अरेस्ट'