CM Arvind Kejriwal on LG Vinay Saxena: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal ) ने शुक्रवार को उपराज्यपाल विनय सक्सेना (LG Vinai Saxena) पर तंज कसते हुए कहा कि वह कोई मेहमान नहीं, जो दिल्ली (Delhi) के बारे में कुछ नहीं जानते हों. उन्होंने एलजी से राष्ट्रीय राजधानी के विकास के लिए आम आदमी पार्टी नीत सरकार के साथ मिलकर काम करने की अपील की है. इसके बावजूद सीएम अरविंद केजरीवाल ने उपराज्यपाल वीके सक्सेना पर उनकी सरकार की विभिन्न पहल में बाधा डालने के लिए निशाने पर लिया, लेकिन जोर दिया कि तमाम बाधाओं के बावजूद सरकार अच्छा काम कर रही है.
मुख्यमंत्री केजरीवाल ने दिल्ली विधानसभा में कहा कि शिक्षकों के फिनलैंड प्रशिक्षण में देरी हुई, इससे किसे लाभ हुआ, किसी को भी नहीं. दिल्ली संवाद और विकास आयोग के उपाध्यक्ष जस्मीन शाह के कार्यालय को सील कर दिया गया. वहां पिछले छह महीनों से ताला लगा हुआ है. इससे किसे फायदा हुआ, किसी को भी नहीं.
LG अब बिजली सब्सिडी वापस लेने की बना रहे योजना
सीएम ने कहा कि इस वजह से बजट पेश करने में देरी हुई, लेकिन बाद में वही बजट बिना किसी बदलाव के पारित कर दिया गया. उपराज्यपाल अब बिजली सब्सिडी वापस लेने की योजना बना रहे हैं. उन्होंने यह भी कहा कि दिल्ली में शिक्षा के क्षेत्र में बेहतरीन काम हुआ है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हमने सिर्फ सुगम व्यवस्था बनाने का काम किया. कड़ी मेहनत शिक्षकों ने की है. उनमें यह जज्बा विदेश में मिले प्रशिक्षण से आया. कुछ प्रधानाध्यापकों को दिसंबर और मार्च में विदेश जाना था, लेकिन उपराज्यपाल ने उनकी यात्रा रोक दी. इससे किसे फायदा हुआ. सीएम केजरीवाल ने कहा कि एक दूसरे का विरोध करने से नुकसान दिल्ली वालों का होगा. इसलिए बेहतर यही रहेगा कि सभी लोग दिल्ली वालों के हित में मिलकर काम करें.
यह भी पढ़ेंः दिल्ली में कांग्रेस मुख्यालय के बाहर PWD का एक्शन, बिना मंजूरी बनाई गईं सीढ़ियों को तोड़ा