Arvind Kejriwal On Manipur Violence: दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने मणिपुर हिंसा और वहां महिलाओं के साथ हुई बर्बरता के मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) को घेरा है. दरअसल, सीएम अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि, 'मणिपुर जल रहा है, लेकिन पीएम मोदी छिप कर बैठे हैं, ऐसे में जनता कहां जाए. जनता प्रधानमंत्री जी को ढूंढ रही है, उन्हें सामने आकर समस्या का समाधान करना चाहिए.'


वहीं इससे पहले सीएम ने कहा था कि, 'जो वीडियो वायरल हुआ, जिसमें दो बहनों को जिस तरह से निर्वस्त्र करके उनके परेड कराया गया और उनके साथ सामूहिक तौर पर गलत काम किए गए, पूरे देश की आत्मा झकझोर दी है उन वीडियो ने. पता चला कि वो वीडियो अभी के नहीं हैं, ढाई महीने पहले के हैं. ढाई महीने के अंदर वहां की सरकार ने इस बारे में कुछ भी नहीं किया. ये बेहद शर्मनाक है, ये आपराधिक मामला बनता है. बेहद दुख के साथ मुझे कहना पड़ रहा है कि इसके लिए मणिपुर सरकार और केंद्र सरकार दोनों जिम्मेदार हैं.'






प्रधानमंत्री को सामने आना पड़ेगा- केजरीवाल


वहीं एक अन्य बयान में सीएम ने कहा था कि, 'मणिपुर के अंदर शांति बहाल की जाए, जैसे भी की जाए, जिस भी तरीके शांति बहाल की जाए, ये एक ऐसा सेंसटिव मामला है, जिसमें मैं कोई राजनीति नहीं करना चाहूंगा लेकिन कुछ भी करके प्रधानमंत्री जी को सामने आना पड़ेगा... अगर देश के अंदर समस्या चल रही है और प्रधानमंत्री कमरे के अंदर चिटकनी मारकर बैठ जाएगा तो फिर देश कहां जाएगा, कौन संभालेगा देश को? प्रधानमंत्री जी को सामने आकर और इसकी जिम्मेदारी लेनी पड़ेगी और कुछ न कुछ कठोर इफेक्टिव कदम उठाने पड़ेंगे.'



यह भी पढ़ें: Yamuna Water Level: यमुना फिर उफान पर, खतरे के निशान से ऊपर बह रहा पानी, लोहा पुल पर रेल यातायात बंद, IMD अलर्ट ने बढ़ाई चिंता