Arvind Kejriwal News: दिल्ली आबकारी नीति मामले में शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलने के एक दिन बाद यानी शनिवार को सीएम अरविंद केजरीवाल बजरंग बली का दर्शन करेंगे. वह ​कनॉट प्लेस स्थित प्रसिद्ध हनुमान दोपहर 12 बजे पहुंचेगे. हनुमान मंदिर में बजरंग बली की पूजा अर्चना करने के बाद उनका आशीर्वाद हासिल करेंगे. इस दौरान आम आदमी पार्टी के नेता और कार्यकर्ता भी वहां पर मौजूद रहेंगे.


दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाद हनुमान मंदिर में बजरंग बली का दर्शन करने के बाद सीधे पार्टी हेडक्वार्टर पहुंचेंगे और वहां पर आप (AAP) नेताओं और कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे.  इस बात की भी चर्चा है कि सीएम इस दौरान अपनी आगामी योजनाओं के खुलासा करें.


जेल से बाहर आने का AAP को मिलेगा लाभ 


दरअसल, शुक्रवार को दिल्ली के सीएम को जमानत मिलने के बाद मनीष सिसोदिया, राघव चड्ढा, संजय सिंह, सौरभ भारद्वाज व अन्य नेताओं ने कहा था कि वह जेल से बाहर आने के बाद हरियाणा में पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में चुनाव प्रचार करेंगे. पार्टी नेताओं ये भी कहा था कि सीएम अरविंद केजरीवाल का जेल से बाहर आने का लाभ पार्टी मिलना तय है.


पार्टी को मिलेगी मजबूती 


बता दें कि दिल्ली की तर्ज पर हरियाणा विधानसभा चुनाव में भी बीजेपी को प्रदेश में सत्ता से बेदखल करने के लिए आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के नेताओं के बीच गठबंधन को लेकर कई दौर की बातचीत हुई. हालांकि, सांसद राहुल गांधी के पहल पर पार्टी नेताओं ने बदले रुख के बावजूद गठबंधन नहीं हो सका. इसके पीछे की मुख्य वजह सीटों के बंटवारे पर तालमेल नहीं बनना मुख्य वजह माना जा रहा है.


दूसरी तरफ बीजेपी और कांग्रेस के नेता आप आदमी पार्टी के खिलाफ नए सिरे हमलावर रुख अपनाए हुए हैं. बीजेपी नेताओं ने सीएम से इस्तीफे तक की मांग कर दी है तो दिल्ली कांग्रेस के देवेंद्र यादव ने कहा है कि आप के नेता ये न भूलें कि वो जमानत पर बाहर आए हैं. 


ये भी पढ़ें: NDMC Delhi: अब एक्शन के मूड में एनडीएमसी! बकायेदारों ने 30 सितंबर तक नहीं किया ये काम तो होगा बड़ा नुकसान