CM Arvind Kejriwal Warn MCD Officers: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल एमसीडी की भावी योजनाओं और रणनीतियों को लेकर मेयर शैली ओबेरॉय और वरिष्ठ नौकरशाहों के साथ समीक्षा बैठक की. बैठक के दौरान उन्होंने राजधानी के बुनियादी सुविधाओं को दुरुस्त करने के साथ-साथ बदलाव की क्रांति लाने के लिए एमसीडी अफसरों को कई निर्देश दिए. समीक्षा बैठक में दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी भी मौजूद रहीं. दिल्ली नगर निगम के मेयर और डिप्टी मेयर चुनाव और दिल्ली के वित्तीय वर्ष 2023 -24 के आम बजट पेश होने के बाद, दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल की एमसीडी के साथ यह बेहद अहम बैठक मानी जा रही है.
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की तरफ से राजधानी दिल्ली में साफ-सफाई को लेकर एक विस्तृत योजना बनाने को लेकर का निर्देश दिया गया. दिल्ली के तीन लैंडफिल साइट स्थित कूड़े कचरे के पहाड़ को हटाने के कार्य में और तेजी लाने के लिए अफसरों को हिदायत दी. इसके अलावा दिल्ली के पार्को के सुंदरीकरण और रखरखाव में RWAs भागीदारी सुनिश्चित करने और दिल्ली एमसीडी के स्कूलों में बदलाव की क्रांति शुरू करने के भी निर्देश दिए. इस दौरान सीएम केजरीवाल ने अफसरों को स्पष्ट हिदायत दी है कि वो दिल्ली के स्वच्छता और सुंदरीकरण को लेकर चल रहे सभी कार्यों में और तेजी लाएं.
टाइम बाउंड एक्शन प्लान पर हो अमल
बता दें कि पिछले वर्षो की तुलना में इस बार दिल्ली सरकार ने एमसीडी के बजट में बढ़ोतरी की है. इस बार सड़कों के निर्माण कार्य, पार्किंग व्यवस्था, सिटी का ब्यूटीफिकेशन, सीवेज प्लांट सिस्टम को दुरुस्त करने के साथ ही कूड़े के पहाड़ जैसी समस्या को दिल्ली से मुक्त करने के लिए पहले से ज्यादा बजट आवंटित किए गए हैं. दिल्ली एमसीडी के अफसरों के साथ हुई बैठक में सीएम केजरीवाल ने स्पष्ट कर दिया कि निर्धारित समय में दिल्ली के तस्वीर को बदलने के लिए युद्ध स्तर पर कार्य किया जाएगा .
यह भी पढ़ें: Delhi News: दिल्ली कांग्रेस के निशाने पर आईं आतिशी, शिक्षा मॉडल की झूठी कहानी गढ़ने का लगा आरोप