Arvind Kejriwal Weight Loss News: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के स्वास्थ्य को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. आम आदमी पार्टी ने दावा किया है कि जेल में सीएम अरविंद केजरीवाल का वजन लगातार गिरने का सिलसिला जारी है. अब तक उनका आठ किलोग्राम वजन कम हो चुका है. आप ने  दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का लगातार वजन कम होने की घटना को बेहद चिंताजनक करार दिया है.
 
सीएम अरविंद केजरीवाल को दिल्ली आबकारी नीति मामले में ईडी ने 21 मार्च 2024 को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तारी के समय उनका वजन 70 किलोग्राम था. दो जून को उनका वजन घटकर 63.5 किलो्ग्राम तक पहुंच गया था. 22 जून को वजन और घटकर 62 किलोग्राम तक पहुंच गय है. यानी 94 दिनों में उनका वजन आठ किलोग्राम कम हो गया है. 


खाने में मिलेगा पूड़ी और पराठा


इस बात का खुलासा दिल्ली एम्स बोर्ड द्वारा हेल्थ चेकअप रिपोर्ट आने के बाद हुआ है. अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के घटते वजन को देखते हुए उनकी डाइट प्लान में पराठा और पूड़ी शामिल करने का सुझाव जेल प्रशासन को दिया है. 


आम आदमी पार्टी की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि एम्स मेडिकल बोर्ड ने अभी तक सीएम के केवल खून से संबंधित कुछ टेस्ट ही करवाएं हैं. हार्ट व कैंसर से संबंधित टेस्ट अब तक नहीं हुए हैं. 


डॉक्टरों ने हेल्थ चेकअप का दिया था सुझाव


बता दें कि सीएम अरविंद केजरीवाल का वजन लगातार घटने को मैक्स अस्पताल के डाक्टरों ने गंभीर माना था. वहां के चिकित्सकों ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को कई टेस्ट कराने का सुझाव दिया था, जिसके लिए दिल्ली के सीएम ने अंतरिम जमानत सात दिनों तक बढ़ाने की मांग सुप्रीम कोर्ट से की थी. शीर्ष अदालत ने अंतरिम जमानत अवधि बढ़ाने से इनकार कर दिया था.  


Atishi Hunger Strike: आतिशी की बिगड़ी तबीयत, जानें- डॉक्टरों ने क्या कहा?