दिल्ली सरकार ने साल 2022-23 के वित्तीय वर्ष का 75,800 करोड़ का बजट पेश किया था. इस बजट को दिल्ली सरकार ने रोजगार बजट का नाम दिया था. अब दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल आज शुक्रवार को रोजगार बजट के प्रोग्रेस की समीक्षा करेंगे, सीएम जानना चाहते हैं कि इस बजट को लेकर कितना काम हुआ है. इसलिए उन्होंने सभी विभागों के संबंधित अधिकारियों को बुलाया है. दिल्ली सरकरा ने अपने इस बजट में 20 लाख नए रोजगार पैदा करने का वादा किया था.
दिल्ली सरकार द्वारा मार्च में जारी किया गया रोजगार बजट साल 2014-15 से ढाई गुना था. क्योंकि इस बजट को 30,940 करोड़ के साथ पेश किया गया था और अब दिल्ली सरकार ने 75,800 करोड़ का बजट पेश किया है. इस बजट को पेश करते हुए दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा था कि बजट के खर्च होने वाले 1-1 रुपये का ऑडिट होगा, देखा जाएगा कि जनता के Tax के पैसे से हो रहे काम में कितने लोगों को रोजगार मिला.
दिल्ली सरकार के रोजगार बजट को लेकर सीएम केजरीवाल ने कहा था आप सरकार ने दिल्ली में पिछले 7 साल में 12 लाख रोजगार दिए और अब हमने अगले 5 साल में 20 लाख नई नौकरी पैदा करने का लक्ष्य रखा है. मनीष सिसोदिया ने कहा था कि ये कोई वादा नहीं, पूरी प्लानिंग के साथ दिल्ली की आप सरकार ने 5 साल में 20 लाख रोजगार पैदा करने का लक्ष्य रखा है.
Delhi News: दिल्ली सरकार इलेक्ट्रिक साइकिल पर देगी सब्सिडी, इन लोगों को मिलेगा फायदा
दिल्ली सरकार के 75,800 करोड़ के बजट में शिक्षा विभाग के लिए 16,278 करोड़, स्वास्थ्य देखभाल के लिए 9,769 करोड़, परिवहन और सड़कों के लिए 9,539 करोड़, पानी और स्वच्छता के लिए 7,610 करोड़, सामाजिक सुरक्षा के लिए 4,843 करोड़, आवास के लिए 5,766 करोड़ और बिजली के लिए 3,340 करोड़ रुपये बांटे गए हैं.