Delhi News: दिल्ली में आज पहली बार राज्य स्तर पर रोबोटिक्स लीग का आयोजन किया जाएगा, जिसका शुभारंभ दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल करेंगे. आज दोपहर 12 बजे राजधानी के त्यागराज स्टेडियम में रोबोटिक्स लीग का आयोजन किया जाएगा, जिसमें दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, विभागीय अधिकारी और दर्जनों स्कूल से आए बच्चे शामिल होंगे. इसका मुख्य मकसद दिल्ली के स्कूली बच्चों को तकनीकी रूप से सशक्त बनाना है, जिससे वह भविष्य में इस क्षेत्र में उपलब्ध अवसरों का लाभ उठा सकें.
राजधानी दिल्ली में राज्य स्तर पर पहली बार इस रोबोटिक्स लीग का आयोजन किया जा रहा है. त्यागराज स्टेडियम में आयोजित होने वाले इस लीग में राजधानी दिल्ली के 12 से अधिक स्कूलों के बच्चे शामिल होंगे. आज के दौर में ज्यादातर क्षेत्रों में रोबोट तकनीक को अपनाया जा रहा है, इंसानों की तरह कार्यशैली वाले इन रोबोट का उपयोग भी दिनों दिन बढ़ता जा रहा है. रोबोटिक्स लीग में रोबोट के अलग-अलग मॉडल व तकनीकी उपयोग पर बच्चों को जागरूक करने पर आधारित कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. उनकी उत्सुकता को लेकर इस पर विस्तार से चर्चा होगी. इस दौरान दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल छात्रों को संबोधित भी करेंगे.
दिल्ली का शिक्षा मॉडल बना उदाहरण
आम आदमी पार्टी की सरकार का कहना है कि दिल्ली शिक्षा मॉडल देश के साथ दुनिया के लिए भी अब एक नायाब उदाहरण है. इसे और भी बेहतर बनाने के लिए हम लगातार प्रयास कर रहे हैं. सरकारी स्कूल से लेकर अब एमसीडी स्कूलों की भी तस्वीर को बदला जाएगा. पाठ्यक्रम में रट्टा मार पढ़ाई के बजाए, कौशल को विकसित करने और तकनीकी रूप से छात्रों को मजबूत करने वाले टॉपिक को बेहद सरल माध्यम से छात्रों को समझाने का प्रयास है. इसके अलावा दिल्ली के सरकारी व एमसीडी स्कूल के शिक्षकों को भी देश और दुनिया की उच्च शिक्षण संस्थानों में ट्रेनिंग के लिए भेजा जा रहा है .
यह भी पढ़ें: Kanwar Yatra: कावड़ियों का वीडियो वायरल होने के बाद दिल्ली मेट्रो ने जारी की एडवाइजरी, लोगों से की ये अपील