Delhi MLA Accident: दिल्ली के मॉडल टाउन विधायक अखिलेश पति त्रिपाठी (Akhilesh Pati Tripathi), बीते गुरुवार को आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे (Agra Lucknow Expressway) पर गंभीर हादसे का शिकार हो गये थे. जिनका फिलहाल इलाज किया जा रहा है. वहीं, इस हादसे पर दुख जताते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind kejriwal) ने अपने विधायक के जल्द पूरी तरह ठीक होने की प्रार्थना की है. केजरीवाल ने ट्वीट कर लिखा कि भगवान अखिलेश को जल्द पूरी तरह से स्वस्थ करें. सभी आपके जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना कर रहे हैं. इतना बड़ा एक्सीडेंट, भगवान का शुक्र है कि आप ठीक हैं.



आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर हुआ था हादसा


आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे (Agra Lucknow Expressway) पर चुनाव प्रचार (Election Campaign) प्रसार से लौटते समय आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायक उन्नाव सीमा के बेहटा मुजावर थाना क्षेत्र पहुंचे थे. अचानक उनकी कार अनियंत्रित होकर हाईवे से पलट गई. आम आदमी पार्टी ने बताया कि त्रिपाठी उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव प्रचार करने के बाद लौट रहे थे और उनकी कार उन्नाव में लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर पलट गयी. आप की उत्तर प्रदेश इकाई के प्रवक्ता महेंद्र सिंह ने एक बयान में कहा कि कार में त्रिपाठी के साथ यात्रा कर रहे पांच अन्य लोगों को मामूली चोट आई है.


Bihar News: एक तोहफा ऐसा भी! खानदान में पहली बेटी ने लिया जन्म तो पिता ने गिफ्ट में चांद पर खरीद दी एक एकड़ जमीन


गोरखपुर से प्रचार कर लौट रहे थे विधायक


महेंद्र सिंह ने बताया कि त्रिपाठी अपने साथियों के साथ गोरखपुर से पार्टी के लिए प्रचार करके लौट रहे थे और बेहता मुजावर थाना क्षेत्र में यह हादसा हुआ. कार का एक पहिया अचानक से निकल गया और कार पलट गयी. सिंह ने बताया, ''दुर्घटना में विधायक गंभीर रूप से घायल हो गये. वह कार की अगली सीट पर बैठे थे.'' दिल्ली की मॉडल टाउन विधानसभा से विधायक त्रिपाठी को घटना के बाद इलाज के लिए लखनऊ के मेदांता अस्पताल ले जाया गया. सिंह के अनुसार, ''डॉक्टरों ने कहा है कि वह खतरे से बाहर हैं.''


Milk Price Hike: मदर डेयरी ने दिल्ली एनसीआर में बढ़ाई दूध की कीमत, जानें कब से लागू होगा नया रेट?