केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक लेटर लिखा है. इस लेटर में सीएम केजरीवाल ने नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) के 4500 कर्मचारियों को पक्का करने की मांग की है. सीएम केजरीवाल ने अपने इस लेटर में ग्रुप सी के भर्ती नियम के ड्राफ्ट का भी जिक्र किया है और इस लेटर को जल्द मंजूरी देने के लिए भी आग्रह किया है.


गृह मंत्री के दिए गए लेटर में सीएम केजरीवाल ने लिखा कि मैं नई दिल्ली नगर परिषद (एनडीएमसी) के नियमित मस्टर रोल (आरएमआर) कर्मचारियों को स्थायी कर्मचारी का दर्जा देने के लिए एनडीएमसी में समूह 'सी' पदों के भर्ती नियमों के अनुमोदन के मुद्दे पर आपका ध्यान आकर्षित करना चाहता हूं. एनडीएमसी में लगभग 45,00 कर्मचारी हैं जो वर्तमान में आरएमआर के रूप में काम कर रहे हैं और एनडीएमसी के नियमित कर्मचारी बनने के लिए दो साल से इंतजार कर रहे हैं.


Delhi: तीनों निगम के एकीकरण पर केंद्रीय कैबिनेट ने लगाई मुहर, आप और बीजेपी हुई आमने-सामने


वहीं सरकारी बयान के मुताबिक एनडीएमसी कर्मचारियों को नियमित करने का प्रस्ताव केंद्रीय गृह मंत्रालय में लंबित है. इन कर्मचारियों ने हाल में सीएम केजरीवाल से इस मामले में हस्तक्षेप के लिए आग्रह किया था. केजरीवाल सरकार ने एनडीएमसी में ग्रुप सी पदों के भर्ती नियमों के मसौदे के अनुमोदन का प्रस्ताव 25 सितंबर 2020 को केंद्रीय गृह मंत्रालय को भेजा था.


वहीं इस मामले पर एनडीएमसी के उपाध्यक्ष और भाजपा नेता सतीश उपाध्याय ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अनावश्यक रूप से इस मुद्दे पर राजनीति कर रहे हैं और परिषद ने कार्यकर्ताओं को नियमित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. हम कर्मचारियों को नियमित करने का प्रस्ताव पहले ही पारित कर चुके हैं और इसकी प्रक्रिया जारी है.