'दिल्ली में इन्होंने अवैध रोहिंग्या को बसाया', CM आतिशी का बीजेपी पर बड़ा आरोप
Delhi Politics: दिल्ली की CM आतिशी ने कहा कि मैंने गृहमंत्री अमित शाह को रोहिंग्या को राष्ट्रीय राजधानी में बसाने के मामले को लेकर पत्र लिखा है. उन्होंने सवाल किया कि रोहिंग्या दिल्ली कैसे पहुंचे?
Delhi CM Atishi Letter To Amit Shah: दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने रविवार (15 दिसंबर) को रोहिंग्या के मुद्दे पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को चिट्ठी लिखी है. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि दिल्ली में अवैध रोहिंग्या को बसाने का काम बीजेपी ने किया. सीएम ने सवाल उठाते हुए कहा कि रोहिंग्या दिल्ली के पास तो रहते नहीं थे न दिल्ली किसी बॉर्डर के पास है, फिर रोहिंग्या दिल्ली कैसे पहुंचे?
CM आतिशी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ''आज मैंने गृहमंत्री अमित शाह जी को पत्र लिखा है. वो अमित शाह जी जो दिल्ली की कानून व्यवस्था के जिम्मेदार है. आज मैंने रोहिंग्या को दिल्ली में बसाने के मामले को लेकर पत्र लिखा.''
दिल्ली में अवैध रोहिंग्या को बसाने का काम बीजेपी ने किया-आतिशी
उन्होंने आगे कहा, ''केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी का 17 अगस्त 2022 का एक ट्वीट है, जिसमें रोहिंग्या को बसाने की बात कर रहे है. हरदीप पुरी जी दूसरा ट्वीट कर इसकी पुष्टि कर रहे हैं. आज दिल्ली दिल्ली में अवैध रोहिंग्या को बसाने का काम बीजेपी ने किया. रोहिंग्या दिल्ली कैसे पहुंचे? सीमाओं की रक्षा की जिम्मेदारी किसकी है? आज ये साबित हो गया कि वो सीमाओं की रक्षा करने में नाकाम हैं.''
उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा, ''क्या अवैध रूप से दिल्ली में लाकर रोहिंग्या को बसाया गया? क्या रोहिंग्या को बॉर्डर से लाकर दिल्ली और अन्य राज्यों में बसाया गया. दिल्ली में कहां-कहां रोहिंग्या को बसाया गया? रोहिंग्या को बसाने की सूचना जनता द्वारा चुनी हुई दिल्ली की सरकार को क्यों नहीं दी गई.''
सीएम आतिशी ने LG और केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी को घेरा
दिल्ली की मुख्यमंत्री ने आगे कहा, ''बीजेपी के एलजी साहब अब कह रहे हैं कि हम रोहिंग्या को खोज निकालेंगे. आज मैं ऐलान करती हूं कि जब आप बकरवाड़ा में फ्लैट देते हैं तो वो दिल्ली के लोगों का हक छीनकर आप अवैध रोहिंग्या को दे रहे हैं.''
हरदीप पुरी के आज के ट्वीट को कटघरे में खड़ा करते हुए CM ने कहा, ''हरदीप पुरी जी बताएं कि वो पहले झूठ बोल रहे थे या अब बोल रहे हैं? बीजेपी सरकार ने बॉर्डर से रोहिंग्या को लाकर दिल्ली में बसाया और आज जो भी दिल्ली के लोगों का हक छीना जा रहा है, उसके लिए बीजेपी और उसकी सरकार जिम्मेदार है.''
ये भी पढ़ें:
'ये मेरे लिए गर्व की बात', कालकाजी सीट से टिकट मिलने पर बोलीं CM आतिशी