'वो कानून व्यवस्था को संभालें वरना...', केंद्र पर बरसीं दिल्ली की CM आतिशी
Delhi News: मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि बीजेपी के नेतृत्व वाली केंद्र के पास दिल्ली में सिर्फ एक काम कानून व्यवस्था को संभालते हुए दिल्लीवालों को सुरक्षा देना है लेकिन वो इसमें पूरी तरह फेल हो गई है.
Delhi Politics: दिल्ली की मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी की नेता आतिशी ने राष्ट्रीय राजधानी में एक बार फिर से कानून-व्यवस्था का मुद्दा उठाया है. उन्होंने निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी शासित केंद्र सरकार ने लॉ एंड ऑर्डर का पूरी तरह ब्रेकडाउन कर दिया है. कोई अपने घर से बाहर जाने में सेफ महसूस नहीं करता है.
उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, ''गोविंदपुरी में हुई चाकूबाजी के पीड़ित परिवार से एम्स में जाकर मुलाकात की. इस चाकूबाजी में परिवार ने अपना एक सदस्य खो दिया और दूसरा गंभीर हालत में है. बीजेपी शासित केंद्र सरकार के पास दिल्ली में सिर्फ़ एक काम क़ानून व्यवस्था को संभालते हुए दिल्लीवालों को सुरक्षा देना है. दिल्ली में लोगों को सेफ रखना है लेकिन वो इसमें पूरी तरह फेल हो गई है.
गोविंदपुरी में हुई चाकूबाजी के पीड़ित परिवार से एम्स में जाकर मुलाकात की। इस चाकूबाजी में परिवार ने अपना एक सदस्य खो दिया और दूसरा गंभीर हालत में है।
— Atishi (@AtishiAAP) December 7, 2024
भाजपा शासित केंद्र सरकार के पास दिल्ली में सिर्फ़ एक काम क़ानून व्यवस्था को संभालते हुए दिल्लीवालों को सुरक्षा देना है। लेकिन वो… https://t.co/0csWri24fO
अपराधियों में पुलिस का कोई डर नहीं- आतिशी
उन्होंने आगे कहा, ''दिल्ली वाले काफी परेशान हैं. कोई अपने घर से बाहर जाने में सेफ महसूस नहीं करता है. दिल्ली में गोलीबारी, हत्याएं, फिरौती रोजमर्रा की बात हो गई है. अपराधियों में पुलिस का कोई डर नहीं है. लोग न तो घर के बाहर, न ही घर के अंदर सुरक्षित है. मेरी बीजेपी शासित केंद्र सरकार से अपील है कि वो कानून व्यवस्था को संभालें वरना सभी दिल्लीवाले उन्हें सबक सिखायेंगे. सभी दिल्ली वालों को एक साथ आना पड़ेगा ताकि आपको सही जगह दिखाई जा सके.''
केंद्र सरकार क्या कर रही- CM आतिशी
उन्होंने अपराध की घटनाओं का जिक्र करते हुए कहा, ''दो हफ्ते पहले गोली चलाकर बीट कांस्टेबल को मार दिया गया था. शाहदरा इलाके में मॉर्निंग वॉक करते हुए गोलियां चल गईं. मैं ये जानना चाहती हूं कि केंद्र सरकार क्या कर रही है?''
अरविंद केजरीवाल ने क्या कहा?
उधर, आम आदमी पार्टी (AAP) सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने शनिवार (7 दिसंबर) को दिल्ली की कानून-व्यवस्था की स्थिति को लेकर केंद्र एनडीए सरकार पर निशाना साधा और कहा कि इस मुद्दे का राजनीतिकरण करने के बजाय उन्हें लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने पर ध्यान देना चाहिए. अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में अपराध की कई घटनाओं का भी जिक्र किया.
ये भी पढ़ें:
टिल्लू ताजपुरिया गैंग का 2 शार्प शूटर गिरफ्तार, गैंगस्टर अमित लाकड़ा की हत्या में आया था नाम