Delhi News: दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री आतिशी और मेयर महेश कुमार खींची ने व्यापारियों और उद्यमियों से मुलाकात की. चैंबर ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्री (सीटीआई) द्वारा दिल्ली विधानसभा के परिसर में कार्यक्रम आयोजित हुआ. सीटीआई चेयरमैन बृजेश गोयल और अध्यक्ष सुभाष खंडेलवाल ने बताया कि प्रोग्राम में 250 से ज्यादा व्यापारी संगठनों, इंडस्ट्री एसोसिएशन्स,ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन्स, और महिला व्यापारियों ने हिस्सा लिया.
व्यापारियों ने अपनी परेशानियां सीएम और मेयर के समक्ष रखीं. बाजारों में अतिक्रमण, रेहड़ी-पटरी, सड़क, सीवर, पानी, इंफ्रास्ट्रक्चर की समस्याएं उठाई गईं. उद्यमियों ने कहा कि एमसीडी के फैक्ट्री लाइसेंस से मुक्ति मिले. ट्रांसपोर्टर्स ने कहा कि ग्रीन टैक्स की वसूली का हिसाब-किताब साझा हो. बाजारों में महिलाओं के लिए पर्याप्त और साफ टॉयलेट नहीं हैं. मीटिंग में सीटीआई ने 10 बिन्दुओं का मांग पत्र भी सौंपा.
बृजेश गोयल के मुताबिक, मीटिंग में सीएम आतिशी ने वादा किया कि फिर से दिल्ली में 'आप' की सरकार बनने पर पांच बाजारों का सौंदर्यीकरण होगा जो कि पेंडिंग रह गया था, दुबई की तर्ज पर शॉपिंग फेस्टिवल आयोजित होंगे. दिल्ली बाजार पोर्टल लॉन्च करेंगे, जो ड्रीम प्रोजेक्ट हैं. दिल्ली के व्यापारियों का माल देश-विदेश में बिकना चाहिए. जिन बाजारों में महिलाएं ज्यादा पहुंचती हैं, वहां पिंक टॉयलेट बनाएंगे. हमारे नेताओं के जेल चले जाने से विकास के कई कार्य लटक गए.
मेयर ने कहा कि अतिक्रमण के खिलाफ एमसीडी एक्शन लेना चाहती है, लेकिन कई बार पुलिस सपोर्ट नहीं करती है. सीटीआई की कार्यकारिणी का गठन राष्ट्रीय अध्यक्ष सुभाष खंडेलवाल ने बताया कि सीटीआई की राष्ट्रीय, दिल्ली प्रदेश, लोकसभा और जिले स्तर की कार्यकारिणी का गठन भी हुआ है. सभी सदस्यों को सीएम और मेयर ने सर्टिफिकेट बांटे.
कार्यक्रम में गुरमीत अरोड़ा, दीपक गर्ग, सुधीर जैन, जगदीश बंसल, राजेश खन्ना, राहुल अदलखा, कुंज नागरा, विजय खंडेलवाल, जगन्नाथ सिंगला, वीमन काउंसिल से प्रियंका सक्सेना आदि मौजूद रहे. कार्यक्रम में पहुंचे दिल्ली के व्यापारी नेता बाजारों के प्रमुख व्यापारी नेताओं में विनय नारंग, धर्मपाल रात्रा, बलदेव गुप्ता, ललित अग्रवाल, नितिन गुप्ता, कपिल अरोड़ा, विक्रम बधवार, मैकी जैन, सज्जन अग्रवाल, योगेश सिंघल, चंद्रभूषण गुप्ता, राजेंद्र कपूर, केके सेठ, कुलदीप अरोड़ा, विक्रम वर्मा, रितेश जितानी, गोपाल डावर, सुधीर जैन और देवेंद्र जैन ने कार्यक्रम में भाग लिया.
इसे भी पढ़ें: अलका लांबा को कांग्रेस ने दिया टिकट, दिल्ली की इस सीट से बनाया उम्मीदवार