BJP के झुग्गी झोपड़ी प्रवास पर CM आतिशी का हमला, कहा- 'उन्हें गरीबों से नफरत है'
Delhi Election 2025: दिल्ली की CM आतिशी के मुताबिक विधानसभा चुनाव 2025 से ठीक पहले भारतीय जनता पार्टी का झुग्गी झोपड़ी प्रवास, वहां रहने वालों के साथ धोखा है. लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है.
Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने सोमवार (16 दिसंबर) को प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया. उन्होंने दिल्ली में विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी के झुग्गी झोपड़ी प्रवास पर हमला बोला है. सीएम ने कहा कि सच्चाई यह है कि बीजेपी को गरीबों से नफरत है.
दिल्ली की CM आतिशी के मुताबिक विधानसभा चुनाव से ठीक पहले बीजेपी का झुग्गी झोपड़ी प्रवास वहां रहने वालों के साथ धोखा है. इसको लेकर लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है. बीजेपी झुग्गी झोपड़ी वालों के साथ षड्यंत्र कर रही है.
'BJP के बहकावे न आएं'
सीएम आतिशी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि पिछले कुछ दिनों से बीजेपी के नेता झुग्गी झोपड़ियों में जा रहे हैं. वह चिंता जता रहे हैं कि वो झुग्गी वालों के साथ हैं. मैं, झुग्गी झोपड़ी वालों से कहना चाहती हूं कि बीजेपी के बहकावे में न आएं. क्योंकि बीजेपी वाले जिन झुग्गियों में जाते हैं, वहां रात गुजारते हैं, उन्हीं झुग्गियों को चुनाव के बाद तोड़ देते हैं.
सीएम आतिशी ने अपने आरोपों को लेकर एक उदाहरण पेश करते हुए कहा कि ये जिन झुग्गियों में जाते है वहां का लिस्ट बनाते हैं. फिर उनका वोटर लिस्ट से नाम कटवा देते हैं. इसका उदाहरण अंबेडकर नगर की झुग्गी है.
उन्होंने कहा कि जी-20 के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पूसा विजिट के समय झुग्गियों को ढक दिया गया था. बीजेपी झुग्गी झोपड़ी वालों से नफरत करती है. बीजेपी के लोग पीरागढ़ी में साड़ी और सामान बाटने गए थे. बीजेपी वाले अभी पैसे भी बाटेंगे, लेकिन आप लोग जो दें, वो ले लेना, लेकिन इनके बहकावे में मत आना.
'इनके वादों से नहीं होगा आपका गुजारा'
इनके समानों से आपके पांच साल का गुजारा नहीं होने वाला है. आपके पांच साल का गुजारा 2100 रुपए से होगा. मुफ्त बिजली, पानी और बस सेवा से होगा.
'AAP वाले नहीं करते दिखावा'
आम आदमी पार्टी के नेता आज नहीं बल्कि 12 साल से झुग्गी वालों के साथ हैं. झुग्गी वालों के साथ उठते और बैठते हैं. उनके साथ खाना खाते हैं. हम उनकी शादियों में जाते हैं. अरविंद केजरीवाल सीमापुरी की झुग्गियों में रहे भी हैं. हम बीजेपी की तरह दिखावा नहीं करते हैं.
ये भी पढ़ें: Arvind Kejriwal: अरविंद केजरीवाल ने महिलाओं के खिलाफ क्राइम को बताया चिंता का विषय, कहा- 'अब इस पर...'