Delhi News: दिल्ली नगर निगम के 607 अस्थायी कर्मचारियों को दिवाली से पहले बड़ी सौगात मिली है. मुख्यमंत्री आतिशी ने सफाई-कर्मचारियों को पक्की नौकरी का पत्र सौंपा. उन्होंने दावा किया कि 2 सालों में आप सरकार ने 10,000 से ज्यादा सफाई कर्मचारियों को नियमित किया है. बुधवार को सिविक सेंटर में कार्यक्रम का आयोजन हुआ. कार्यक्रम में मेयर शैली ओबेरॉय, डिप्टी मेयर आले मोहम्मद इकबाल, नेता सदन मुकेश गोयल भी शामिल रहे.


सीएम आतिशी ने कहा कि सफाई-कर्मचारियों को समय पर सैलरी देना हो या उन्हें पक्का करना हो, एमसीडी में आने के बाद सरकार ने अपने सारे वादे निभाए हैं. उन्होंने कहा कि पिछले 2 सालों में अरविंद केजरीवाल के दिशा-निर्देश पर दिल्ली सरकार ने 10,000 से ज्यादा सफाई कर्मचारियों को पक्का किया. सीएम आतिशी ने कहा कि एमसीडी में आप की सरकार से पहले सफाई-कर्मचारी बुनियादी अधिकार के लिए भी संघर्ष करते थे. आप की सरकार में उनका संघर्ष खत्म हुआ. उन्होंने कहा कि सरकार के रूप में हम सफाई-कर्मचारियों की सभी जरूरतें पूरी करेंगे. सफाई कर्मचारी भी दिल्ली को साफ रखने की अपनी जिम्मेदारी निभाते रहें.


सफाई कर्मचारियों को दिवाली का तोहफा


कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री आतिशी ने कि आज 607 सफाई कर्मचारियों को पक्का किया जा रहा है. इस मौके पर उनके परिवार को बधाई. उन्होंने कहा कि भगवान वाल्मीकि जी वो भगवान हैं, जिनके हाथ में कलम है. भगवान वाल्मीकि जी के हाथ में कलम इस बात का प्रतीक है कि समाज में चाहे कोई कितना भी पीछे खड़ा हो लेकिन शिक्षा के माध्यम से आगे जरूर बढ़ सकता है.


मेयर शैली ओबेरॉय ने कहा कि अरविंद केजरीवाल की तरफ से वाल्मीकि जयंती पर सफई-कर्मचारियों को बड़ा तोहफ़ा दिया गया है. उन्होंने दिल्ली नगर निगम में सफाई कर्मचारियों के योगदान को सराहा. मेयर ने कहा कि कोरोना काल हो या विपरीत मौसम, दिन रात मेहनत कर उन्होंने दिल्ली को सुंदर बनाया है. मेयर शैली ओबेरॉय ने सफई-कर्मचारियों को ईमानदारी का संदेश दिया. उन्होंने कहा कि ईमानदारी के साथ करते हुए दिल्ली को साफ-सुथरा और खूबसूरत शहर बनायें. 


ये भी पढ़ें-


'त्योहारी सीजन में महंगाई का तोहफा', दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने BJP और AAP पर साधा निशाना