दिल्ली में बस मार्शल्स को लेकर सियासी घमासान, CM आतिशी के आरोपों पर बीजेपी ने किया पलटवार
Delhi News: सीएम आतिशी ने कहा कि बीजेपी ने अपनी गंदी राजनीति से बस मार्शल्स का रोजगार रोजगार छीना लेकिन अरविंद केजरीवाल के मार्गदर्शन में दिल्ली सरकार ने इन्हें दोबारा रोजगार देने का काम किया.
Delhi CM Atishi On Bus Marshals: दिल्ली में प्रदूषण के खिलाफ युद्ध में 10,000 बस मार्शलों और सिविल डिफेंस वॉलंटियर्स को तैनात किया जाएगा. दिल्ली सरकार ने इनकी नियुक्ति को मंज़ूरी दे दी है और सोमवार (11 नवंबर) से नियुक्ति प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मुख्यमंत्री आतिशी ने एक बार फिर से इस मुद्दे को लेकर बीजेपी को घेरा है. वहीं, बीजेपी ने भी आम आदमी पार्टी पर सवाल खड़े किए हैं.
सीएम आतिशी ने कहा, ''बीजेपी ने अपनी गंदी राजनीति से इनका रोजगार छीना लेकिन अरविंद केजरीवाल जी के मार्गदर्शन में दिल्ली सरकार ने मार्शलों को दोबारा रोजगार देने का काम किया है. ये प्रमाण है कि, बीजेपी चाहे जितने षड्यंत्र रचे लेकिन "आप" सरकार हर मुश्किल से लड़ते हुए दिल्लीवालों के काम करवाती रहेगी.''
दिल्ली में प्रदूषण के ख़िलाफ़ युद्ध में बस मार्शलों की तैनाती पर CM @AtishiAAP की महत्वपूर्ण प्रेस कॉन्फ़्रेंस। LIVE https://t.co/g6TqwsSmw3
— AAP (@AamAadmiParty) November 9, 2024
11 नवंबर से बस मार्शल्स की नियुक्ति की प्रक्रिया-आतिशी
दिल्ली की मुख्यमंत्री आगे कहा, ''सोमवार से बस मार्शलों की नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू होगी साथ ही दिल्ली सरकार जल्द बस मार्शलों की स्थायी नियुक्ति का प्रस्ताव उपराज्यपाल को भेजेगी. अरविंद केजरीवाल ने मार्शल्स की नियुक्ति की थी ताकि महिलाओं के साथ छेड़छाड़ न हो, उनके साथ बदतमीजी न हो. किसी बच्चे के अपहरण का प्रयास हो रहा था तो बस मार्शल्स ने रोक दिया. किसी बुजुर्ग को मदद की जरुरत थी तो ये काम भी बस मार्शल्स ने किए.
बीजेपी ने बस मार्शल्स को वेतन नहीं देने दिया- आतिशी
उन्होंने आगे कहा, ''मंत्रियों ने तनख्वाह देने के लिए लगातार अफसरों को आदेश दिए लेकिन बीजेपी ने बस मार्शल्स को वेतन नहीं देने दिया. मुझे खुशी है कि बस मार्शल्स, आम आदमी पार्टी के नेता, विधायकों ने संघर्ष किया. उन्होंने लाठियां खाईं.''
बीजेपी का आप सरकार पर हमला
उधर, दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने आम आदमी पार्टी सरकार पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने कहा है कि अक्टूबर 2023 में अरविंद केजरीवाल द्वारा बर्खास्त किए गए बस मार्शलों के जीवन में रोशनी की किरण आई है.
बीजेपी की क्या है मांग?
वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, ''दिल्ली सरकार सिविल डिफेंस वॉलंटियर्स को 11 नवंबर से ड्यूटी पर लगा रही है, लेकिन उन्हें उपराज्यपाल के आदेश के अनुरूप 1 नवंबर से वेतन दे. यह खेदपूर्ण है कि उपराज्यपाल के, वॉलंटियर्स को 1 नवंबर से ड्यूटी पर लगाने के आदेश के बावजूद मुख्यमंत्री ने सिविल डिफेंस वालों को आज तक बेरोजगार रखा.
बीजेपी का आरोप
दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष ने आगे कहा, ''अरविंद केजरीवाल और सीएम आतिशी सिविल डिफेंस वॉलंटियर्स को काम देना ही नहीं चाहते. दिल्ली बीजेपी के दबाव में आतिशी को सिविल डिफेंस वॉलंटियर्स को 11 नवंबर से वापस ड्यूटी पर लगाने का आदेश करना पड़ा है.''
दिल्ली सरकार की नीयत पर सवाल
सचदेवा ने कहा है कि यह एक बड़ा सवाल है कि क्या दिल्ली सरकार सिविल डिफेंस वॉलंटियर्स के हित में काम कर रही है या नहीं. उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार को सिविल डिफेंस वॉलंटियर्स के हित में काम करना चाहिए और उन्हें उनका हक दिलाना चाहिए.
ये भी पढ़ें:
दिल्ली में इन इलाकों से गुजरी कांग्रेस की न्याय यात्रा, जानें देवेंद्र यादव ने लोगों से क्या कहा?