Delhi Latest News: आम आदमी पार्टी की सरकार ने 2024 के ओलंपिक और पैरालंपिक में भारत का मान बढ़ाने वाले दिल्ली के 5 खिलाड़ियों और एक कोच को नकद प्रोत्साहन योजना के तहत सम्मानित किया. मुख्यमंत्री आतिशी ने खिलाड़ी शरद कुमार को 2 करोड़ रुपए, अमन को 1 करोड़ रुपए, शरद कुमार के कोच सजल कुमार राय, तूलिका मान और विकास सिंह को 10-10 लाख रुपए और अमोज जैकब को 5 लाख रुपए का चेक देकर सम्मानित किया. सरकार की तरफ से इन खिलाड़ियों में कुल 3 करोड़ 35 लाख रुपए वितरित किए गए.
दिल्ली स्पोर्ट्स स्कूल के बच्चे सम्मान समारोह के दौरान मौजूद रहे. पुरस्कृत हुए खिलाड़ियों ने इन बच्चों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के खेलों में सफलता प्राप्त करने के लिए टिप्स दिए. साथ ही, बच्चों के सवालों के जवाब भी दिए.
'खिलाड़ी बढ़ाते हैं देश का मान'
सीएम आतिशी ने कहा कि पिछले 10 साल में आप की सरकार ने दिल्ली के अंदर नए और अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों की प्रतिभा को निखारने के लिए ज्यादा से ज्यादा मदद करने की कोशिश की है. दिल्ली की सीएम आतिशी ने कहा कि हमारे खिलाड़ी दिन-रात मेहनत करते हैं. अपने टारगेट को पाने में लगे रहते हैं, प्रतियोगिताओं में जाते हैं और खेल क्षमता का प्रदर्शन कर देश का मान बढ़ाते हैं.
सीएम आतिशी ने कहा, "जब हम ओलंपिक्स या एशियन गेम्स में अपने खिलाड़ियों को मेडल लाते हुए देखते हैं तो बहुत गर्व होता है. वहीं मन में एक टीस भी रह जाती है कि भारत इतना बड़ा देश है. हमारे यहां इतने टैलेंटेड खिलाड़ी और युवा हैं, लेकिन इतना टैलेंट होने के बावजूद ऐसा क्यों है कि कई सारे ऐसे देश जो भारत से बहुत छोटे हैं, फिर भी हमसे बहुत ज्यादा मेडल लेकर जाते हैं."
'खिलाड़ियों को सपोर्ट करना जरूरी- आतिशी
इस मसले पर खिलाड़ियों की बातचीत में कई बार ये बात निकलकर सामने आती है कि इसमें गलती खिलाड़ियों की नहीं, बल्कि कमी हमारी सरकारों की रही है जो हमारे प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को सपोर्ट नहीं करते. बच्चों और खिलाड़ियों में प्रतिभा का होना तो बहुत जरूरी है, लेकिन स्पोर्ट्स की ट्रेनिंग अपने आप में बहुत महंगी चीज भी होती है.
सीएम आतिशी ने आगे कहा कि मुझे इस बात की खुशी है कि पिछले 10 साल में हमने दिल्ली सरकार में पूरी कोशिश की है कि हम नए खिलाड़ियों और अंतर्राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों को ज्यादा से ज्यादा सपोर्ट करें. दिल्ली में दो साल पहले स्पोर्ट्स स्कूल की शुरुआत हुई है.ओलंपिक्स के 10 खेलों के लिए बच्चों को ट्रेन किया जा रहा है.
साल 2023-24 में दिल्ली खेल विद्यालय के छात्रों ने आठ खेलों में भाग लिया और राष्ट्रीय स्तर पर 19 पदक और दिल्ली राज्य चैंपियनशिप में 88 पदक जीते. जिन छात्रों ने बेहतर प्रदर्शन किया उनमें संध्या ने टेबल टेनिस में स्वर्ण पदक जीता. चेसता ने बॉक्सिंग में स्वर्ण पदक हासिल किया. बैडमिंटन में दिव्यांश रावत और दीपांशु ने दोनों ने स्वर्ण पदक जीते.