PWD ने CM आतिशी को आवंटित किया बंगला, हाल ही में कराया गया था खाली
Delhi News: इससे पहले आम आदमी पार्टी ने दिल्ली के एलजी विनय सक्सेना और बीजेपी पर आतिशी का जबरन घर खाली करने का आरोप लगाया था.
![PWD ने CM आतिशी को आवंटित किया बंगला, हाल ही में कराया गया था खाली Delhi CM Atishi House PWD formally allots 6 Flag Staff Road PWD ने CM आतिशी को आवंटित किया बंगला, हाल ही में कराया गया था खाली](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/10/11/5ead09fe29d0bc8d16bf77460d6e802e1728654738014304_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Delhi News: दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी को मुख्यमंत्री आवास सौंप दिया गया है. पीडब्ल्यूडी ने आवास के अधिग्रहण की उचित और नियत प्रक्रिया पूरी होने के बाद औपचारिक रूप से 6 फ्लैग स्टाफ रोड को दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी को आवंटित कर दिया है.
इससे पहले दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने गुरुवार (10 अक्टूबर) को बीजेपी पर सिविल लाइंस इलाके में 6, फ्लैगस्टाफ रोड स्थित मुख्यमंत्री आवास पर अतिक्रमण करने की कोशिश का आरोप लगाया. आतिशी ने कहा कि आम आदमी पार्टी कार और बंगलों के लिए राजनीति में नहीं है.
'आप के मंत्री सड़कों पर काम करने को भी तैयार'
उन्होंने कहा, "अगर बीजेपी को मुख्यमंत्री आवास पर कब्जा करके शांति मिलती है तो उनका स्वागत है. हमारी पार्टी बंगलों या कारों के लिए राजनीति नहीं करती है, अगर जरूरत पड़ी तो आप के मंत्री और विधायक सड़कों से काम करने के लिए तैयार हैं."
AAP ने शेयर किए थे फोटो
इसके अलावा आम आदमी पार्टी ने गुरुवार को कुछ तस्वीरें शेयर कर दावा किया कि दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी अपने कालकाजी स्थित आवास पर बंधे सामान के बीच फाइलों पर दस्तखत कर रही हैं. आप नेता संजय सिंह ने एक्स पर फोटो शेयर कर बीजेपी को निशाने पर लिया और कहा कि वह दिल्ली के लोगों के लिए काम करने के आतिशी के जज्बे को नहीं छीन सकती.
वहीं इन तस्वीरों पर प्रतिक्रिया देते हुए बीजेपी विधायक और दिल्ली विधानसभा में विपक्ष के नेता विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि आतिशी के नाम पर पहले से ही मथुरा रोड पर एक बंगला है और उन्होंने पार्टी की शिकायतों को महज दिखावा बताया.
वहीं बुधवार (9 अक्टूबर) को आम आदमी पार्टी ने दावा किया था कि आतिशी को 6, फ्लैगस्टाफ रोड बंगला जबरन खाली करने के लिए मजबूर किया गया.
ये भी पढ़ें
दिल्ली में बढ़ा विधायकों का फंड तो BJP ने उठाया राजकोषीय घाटे का मुद्दा, AAP ने भी दिया जवाब
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)