आनंद विहार फ्लाईओवर का CM आतिशी ने किया उद्घाटन, 'रोज 40 हजार लीटर तेल की होगी बचत'
Apsara Border To Anand Vihar Flyover: दिल्ली की CM आतिशी ने कहा कि AAP सरकार ने फ्लाईओवर को बनाकर पूरी ईस्ट दिल्ली और नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली में रहने वाले लोगों को बड़ी राहत दी है.
Delhi CM Atishi Inaugurated Six Lane Flyover: दिल्ली वालों के लिए बड़ी खुशखबरी है. मुख्यमंत्री आतिशी ने विधानसभा अध्यक्ष रामनिवास गोयल के साथ बुधवार (25 दिसंबर) को शहर के पूर्वी हिस्से में अप्सरा बॉर्डर को आनंद विहार से जोड़ने वाले छह लेन वाले फ्लाईओवर का उद्घाटन किया. इस दौरान सीएम ने कहा कि इससे हर रोज करीब 1.5 लाख लोगों को फायदा होगा. लोगों को ट्रैफिक जाम से छुटकारा मिलेगा.
सीएम आतिशी ने कहा, ''आनंद विहार के फ्लाईओवर के उद्घाटन की बहुत बहुत बधाई और मुबारकबाद. मुझे इस फ्लाईओवर का उद्घाटन करते और जनता को इसे समर्पित करते हुए आज बेहद खुशी है क्योंकि पिछले दो साल से जब ये फ्लाईओवर बन रहा था तो लगातार PWD टीम के साथ मैं यहां यहां आई, इसको अलग-अलग स्टेज पर देखा और आज जब ये शानदार सवा दो किलोमीटर का फ्लाईओवर ईस्ट दिल्ली के कोने पर तैयार हुआ है तो इसके लिए मैं दिल्ली के सभी लोगों को बधाई देना चाहती हूं.''
दिल्लीवालों को एक और नए World Class Flyover की सौगात🔥
— AAP (@AamAadmiParty) December 25, 2024
आज CM @AtishiAAP जी ने दिलशाद गार्डन और आनंद विहार के बीच बने फ्लाइओवर को विधानसभा अध्यक्ष @RamNiwasGoelAap जी के साथ फीता काटकर जनता को समर्पित किया। #KejriwalTransformingDelhi pic.twitter.com/6a5x0bNSzy
'आनंद विहार से अप्सरा बॉर्डर पहुंचना मुश्किल होता था'
मुख्यमंत्री ने आगे कहा, ''ये फ्लाईओवर जो आनंद विहार से अप्सरा बॉर्डर जाता है. पूर्वी दिल्ली में कोई भी आता-जाता है, उत्तर-पूर्वी दिल्ली में कोई भी रहता है, उसको पता है कि आनंद विहार से अप्सरा बॉर्डर पहुंचना किसी महाभारत से कम नहीं होता. तीन-तीन लाल बत्तियां, हर लाल बत्ती पर जाम रहता था. अगर आपका कोई जान पहचान वाला इस सड़क से आ रहा हो और वो आपसे ये कहे कि हम आनंद विहार फ्लाईओवर पहुंच गए हैं तो आपको लगता है कि उन्हें आने में अभी एक घंटा और लगेगा. ऐसा ही होता था न?
फ्लाईओवर से दिल्ली के लोगों को बहुत राहत मिलेगी- आतिशी
सीएम आतिशी ने कहा कि ये सड़क अपने ट्रैफिक जाम के लिए जानी जाती थी और मुझे इस बात की खुशी है कि दिल्ली की सरकार ने, आम आदमी पार्टी की सरकार ने अरविंद केजरीवाल जी के मार्गदर्शन में सवा दो किलोमीटर के फ्लाईओवर को बनाकर पूरी ईस्ट दिल्ली और नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली में रहने वाले लोगों को एक बहुत बड़ी राहत दी है. हर दिन के ट्रैफिक जाम से छुटकारा दिया है.
पेट्रोल और डीजल की बचत होगी- आतिशी
पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने आगे ये भी कहा, ''हर रोज करीब 40,300 लीटर पेट्रोल और डीजल की बचत होगी. कार्बन उत्सर्जन भी कम होगा. आनंद विहार और अप्सरा बॉर्डर के बीच सड़क संख्या 56 पर छह लेन का 1,440 मीटर लंबा फ्लाईओवर इस खंड पर यातायात भार को कम करेगा और यात्रियों को रामप्रस्थ कॉलोनी, विवेक विहार और श्रेष्ठ विहार में यातायात जाम से बचने में मदद करेगा. फ्लाईओवर के खंभों को अलग-अलग पक्षियों की पेंटिंग से सजाया गया है.''
ये भी पढ़ें: पैसे बांटने के आरोप के बाद अरविंद केजरीवाल का बड़ा दावा, 'प्रवेश वर्मा को अब BJP...'