Delhi News: दिल्ली के मुकुंदपुर गांव स्थित गवर्नमेंट गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल में नए एकेडमिक ब्लॉक की शुरुआत हो गई है. मुख्यमंत्री आतिशी ने चार मंजिला का ब्लॉक का उद्घाटन किया. बिल्डिंग में 36 कमरे, 3 लैब और प्रिंसिपल ऑफिस भी बनाया गया है. उद्घाटन अवसर पर मुख्यमंत्री ने शिक्षा के क्षेत्र में आम आदमी पार्टी सरकार की उपलब्धियां गिनाईं. उन्होंने दावा किया कि आप सरकार ने 10 वर्षों में 65 वर्षों का काम करके दिखाया. दिल्ली के सरकारी स्कूलों में 2015 तक 24,000 कमरे बनाए गए थे. आप सरकार ने 10 वर्षों के दौरान सरकारी स्कूलों में 22,000 से ज्यादा कमरे बनवा डाले.


मुख्यमंत्री ने कहा कि नया ब्लॉक शुरू होने से समता विहार और मुकुंदपुर गांव के 1000 बच्चों को फायदा होगा. मुकुंदपुर गांव की लड़कियों को पढ़ाई के लिए घर से दूर नहीं जाना पड़ेगा. मुख्यमंत्री आतिशी ने घनी आबादी वाले इलाके में स्कूल की शानदार बिल्डिंग बनने पर खुशी जताई. उन्होंने कहा कि दस साल पहले सरकारी स्कूलों की हालत खस्ता थी. सरकारी स्कूलों में बरसात का पानी टपकता था.  बच्चे टाट पट्टी पर बैठकर पढ़ाई करने को मजबूर थे.




'शिक्षा क्रांति अरविंद केजरीवाल की सोच'


मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि एक समय लैब के इक्यूपमेंट्स बच्चों को हाथ भी नहीं लगाने दिया जाता था. 11वीं की बच्ची का इक्यूपमेंट्स के बारे में बताना बदलाव को दिखाता है. लैब दिखाने वाली बच्ची को देखकर समझ आ गया कि अब जमाना बदल गया है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री बनने के बाद अरविंद केजरीवाल ने सपना देखा. सपना गरीब से गरीब परिवार के बच्चों को शानदार शिक्षा दिलाने का था. उनका मानना था कि गरीब बच्चे को भी अच्छे अवसर मिलना चाहिए. दिल्ली में शिक्षा क्रांति की शुरुआत अरविंद केजरीवाल की सोच से हुई. बजट का 25 फीसद शिक्षा पर खर्च कर दिल्ली देश का पहला राज्य बना.




सीएम आतिशी ने कहा कि 1947 से 2015 तक दिल्ली के सरकारी स्कूलों में 24,000 कमरे बने. आप सरकार ने मात्र 10 वर्षों में  22,000 से ज्यादा कमरे बनवाए. नए एकेडमिक ब्लॉक के उद्घाटन पर बुराड़ी विधायक संजीव झा ने अरविंद केजरीवाल को याद किया. उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल कहते हैं हर बच्चे को गुणवत्ता वाली शिक्षा दे दो. देश अपने आप अच्छा हो जाएगा. 


दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले BJP ने बांसुरी स्वराज को दी ये जिम्मेदारी, 43 समितियों का गठन