(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Chhath Puja: छठ पूजा के लिए 1000 ‘मॉडल घाट’ तैयार करेगी दिल्ली सरकार, CM आतिशी ने दिए ये निर्देश
Chhath Puja 2024: दिल्ली की सीएम आतिशी ने अफसरों से छठ घाटों पर साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए. जिलाधिकारियों को स्थानीय छठ पूजा समितियों से इस बाबत सुझाव लेने को भी कहा गया है.
Chhath Puja in Delhi: छठ महापर्व को लेकर दिल्ली सरकार ने तैयारियां तेज कर दी है. इस साल भी छठ की तैयारियों में कोई कमी न छूटे इसको लेकर मुख्यमंत्री आतिशी ने सोमवार को जल बोर्ड, बाढ़ एवं सिंचाई नियंत्रण विभाग, राजस्व विभाग के उच्चाधिकारियों और सभी जिलाधिकारियों के साथ उच्च स्तरीय बैठक की.
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि अंतिम समय की अफरातफरी से बचने के लिए अभी से ही छठ महापर्व को लेकर सभी जरूरी तैयारियां शुरू कर दी जाए ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े.
आतिशी ने क्या कहा?
मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि छठ महापर्व लाखों श्रद्धालुओं के आस्था का त्यौहार है. ऐसे में ये त्यौहार हर्षोल्लास के साथ मना सके और श्रद्धालु बिना किसी परेशानी के छठी मईया की उपासना कर सके इसको लेकर दिल्ली सरकार ये सुनिश्चित कर रही है कि इसकी तैयारियों में कोई कमी न छूटे.
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि, सभी जिलाधिकारी अपने जिलों में छठ घाटों को लेकर तैयारियां शुरू करवा दे. साथ ही अधिकारी स्थानीय छठ पूजा समितियों के साथ बैठकें करना शुरू कर पूजा के सफल आयोजन के लिए उनके सुझाव ले और उसके अनुसार तैयारियाँ करें.
मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि इस साल भी दिल्ली सरकार श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पूरी दिल्ली में 1,000 से अधिक छठ घाट तैयार करवायेगी. ताकि श्रद्धालु अपने घर के पास ही छठी मइयां की उपासना कर सके.
छठ घाट पर होंगी ये सुविधाएं
इस सभी छठ घाटों पर साफ़ पानी, टेंट, बिजली, शौचालय, सुरक्षा, मेडिकल सुविधा, पॉवर बैकअप, सीसीटीवी कैमरा सहित अन्य सभी ज़रूरी व्यवस्था मुहैया की जाएगी. उन्होंने अधिकारियों को छठ घाटों पर साफ़-सफ़ाई का विशेष ध्यान रखने का भी निर्देश दिया.
दिल्ली सरकार इस साल श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए हर विधानसभा में एक बड़ा और मॉडल छठ घाट तैयार करवायेगी, जहां दिल्ली सरकार द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: Delhi Weather: दिल्ली में गुलाबी ठंड के साथ आबोहवा हुई जहरीली, AQI 200 के पार