(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Delhi CM Oath Ceremony: आतिशी आज लेंगी दिल्ली सीएम पद की शपथ, कैबिनेट में होंगे ये पांच चेहरे
Delhi CM Atishi Oath Ceremony: आतिशी दिल्ली की तीसरी महिला सीएम के रूप में शपथ लेने वाली हैं. आतिशी के साथ ही कैबिनेट मंत्रियों को भी पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई जाएगी.
Delhi CM Atishi Oath Taking Ceremony: दिल्ली की मनोनीत सीएम आतिशी आज (21 सितंबर, शनिवार) शाम 4.30 बजे शपथ लेंगी. उनके साथ कैबिनेट मंत्री भी शपथ लेंगे. कालकाजी से विधायक आतिशी के साथ पांच अन्य नेताओं को एलजी विनय कुमार सक्सेना मंत्री पद की शपथ दिलाएंगे.
गोपाल राय, कैलाश गहलोत, सौरभ भारद्वाज और इमरान हुसैन एकबार फिर मंत्री पद की शपथ लेंगे तो वहीं पहली बार कैबिनेट में शामिल किए जा रहे मुकेश अहलावत भी पद और गोपनीयता की शपथ लेंगे.
आतिशी
आतिशी आप संयोजक अरविंद केजरीवाल की सबसे विश्वासपात्र नेताओं में एक हैं. इसलिए जब मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन को गिरफ्तार किया गया तो उनके मंत्रालय की जिम्मेदारी आतिशी को दे दी गई. कैबिनेट में शामिल होने के करीब डेढ़ साल के अंदर ही वह सीएम बनने जा रही हैं. केजरीवाल की सरकार में वह कई अहम विभागों की जिम्मेदारी संभाल चुकी हैं. वह दिल्ली की सबसे कम उम्र की सीएम बनने जा रही हैं तो साथ ही वह सुषमा स्वराज और शीला दीक्षित के बाद दिल्ली की तीसरी महिला सीएम होंगी.
गोपाल राय
अरविंद केजरीवाल कैबिनेट में पर्यावरण मंत्री रहे गोपाल राय दिल्ली के बाबरपुर से विधायक हैं. उनके पास विकास और सामान्य प्रशासन की जिम्मेदारी भी है. इस बार उनका विभाग बदला जाएगा या फिर वही जिम्मेदारी संभालेंगे यह शपथ ग्रहण के बाद पता चलेगा.
सौरभ भारद्वाज
ग्रेटर कैलाश से विधायक सौरभ भारद्वाज भी अरविंद केजरीवाल के करीबियों में से हैं. उनके पास केजरीवाल कैबिनेट में स्वास्थ्य, शहरी विकास, पर्यावरण, संस्कृति, उद्योग, बाढ़ नियंत्रण विभाग की जिम्मेदारी रही है. वह आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता भी हैं.
कैलाश गहलोत
कैलाश गहलोत नजफगढ़ से विधायक हैं. उनके पास फिलहाल गृह, कानून, परिवहन, आईटी विभाग की जिम्मेदारी है. वह पेशे से वकील भी हैं. हाल में उनकी चर्चा तब हुई थी जब अरविंद केजरीवाल की गैर मौजूदगी में आतिशी को तिरंगा फहराने का निर्देश दिया गया था, लेकिन एलजी ने इसकी अनुमति देने से इनकार कर दिया था और कैलाश गहलोत को यह जिम्मेदारी दी थी.
इमरान हुसैन
बल्लीमारान से विधायक इमरान हुसैन अरविंद केजरीवाल कैबिनेट में खाद्य एवं सिविल सप्लाईज़ मंत्री रहे हैं. उन्हें अब आतिशी की कैबिनेट में भी शामिल किया जाएगा.
मुकेश अहलावत
मुकेश अहलावत आतिशी कैबिनेट में नया नाम होंगे. मुकेश सुल्तानपुर माजरा विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं. वह राजस्थान में आप के सह-प्रभारी हैं. कैबिनेट में शामिल किए जाने की घोषणा पर मुकेश अहलावत ने कहा कि विधायक बनने पर उनमें कोई बदलाव नहीं आया और मंत्री बनने पर भी वह पहले की तरह रहेंगे.
ये भी पढ़ें- Delhi CM Residence: दिल्ली का CM आवास होगा आतिशी का नया ठिकाना! अरविंद केजरीवाल को कहां मिलेगा बंगला?