Delhi CM Atishi Oath Ceremony Live: अब आतिशी के हाथों में दिल्ली की कमान, ली CM पद की शपथ, इन्हें बनाया गया मंत्री
Delhi CM Oath Ceremony Live: आतिशी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ले ली है. आतिशी दिल्ली की तीसरी महिला मुख्यमंत्री बन गई हैं. उनके साथ 5 विधायकों ने भी मंत्री पद की शपथ ली है.
दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने अपने मंत्रियों के विभागों का बंटवारा कर दिया है. आइए जानते हैं किसे कौनसा विभाग दिया गया है.
आतिशी (सीएम)
1.लोक निर्माण विभाग
2.बिजली
3. शिक्षा
4.उच्च शिक्षा
5.प्रशिक्षण एवं तकनीकी शिक्षा
6.पब्लिक रिलेशन
7.राजस्व
8.वित्त
9. प्लानिंग
10. सेवा
11. विजिलांस
12. जल
13. कानून, न्याय एवं विधायी मामलों का विभाग
सौरभ भारद्वाज (मंत्री)
1.शहरी विकास
2.सिंचाई एवं बाढ़ नियंत्रण
3.स्वास्थ्य
4.उद्योग
5.कला, संस्कृति एवं भाषा
6.पर्यटन
7.सामाजिक कल्याण
8. को-ऑपरेशन
गोपाल राय (मंत्री)
1.विकास
2.सामान्य प्रशासन विभाग
3.पर्यावरण, वन एवं वन्य जीवन
कैलाश गहलोत (मंत्री)
1.परिवहन
2.प्रशासनिक सुधार
3.सूचना एवं प्रौद्योगिकी
4. गृह
5. महिला एवं बाल विकास
इमरान हुसैन (मंत्री)
1.फूड एवं सप्लाई
2.चुनाव
मुकेश अहलावत (मंत्री)
1.गुरुद्वारा चुनाव
2.एससी एवं एसटी
3.भूमि एवं इमारत
4. श्रम
5. रोजगार
दिल्ली के मंत्री पद की शपथ लेने वाले इमरान हुसैन ने कहा, "मन दुखी है. अरविंद केजरीवाल को रिजाइन करना पड़ा है, लेकिन हम उनके ही काम को आगे बढ़ाएंगे. दिल्ली की जनता केजरीवाल को फिर से मुख्यमंत्री के तौर पर देखना चाहती है. केजरीवाल के ही गाइडेंस और सिद्धांत पर हम लोग काम करेंगे. बीजेपी वाले कुछ भी बयान देंगे."
AAP नेता गोपाल राय ने शपथ लेने के बाद कहा, "यह पूरी टीम अरविंद केजरीवाल की टीम है. अरविंद केजरीवाल ने जो काम शुरू किए हैं उन्हें ऊंचाईयों तक लेकर जाना है. खास तौर पर सर्दियों में वायु प्रदूषण का असर काफी बढ़ता है, इसे नियंत्रित करने का काम करना है.''
AAP नेता कैलाश गहलोत ने शपथ ग्रहण के बाद कहा, "अरविंद केजरीवाल का जो नेतृत्व अब तक रहा है वह आगे भी रहेगा. हमारा संकल्प एक ही है, अरविंद केजरीवाल जी को वापस से लेकर आना है. जितने भी ज़रूरी काम हैं हम उन्हें पूरा करने की कोशिश करेंगे.''
बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने आतिशी को सीएम बनने पर शुभकामनाएं दी हैं. मनोज तिवारी ने कहा कि वह दिल्ली के काम के लिए सीएम को पूरी तरह से सहयोग देंगे.
राजनिवास से निकलने के बाद दिल्ली की नई मुख्यमंत्री आतिशी 6 फ़्लैग स्टॉफ रोड पर प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगी.
मुकेश अहलावत ने भी मंत्री पद की शपथ ले ली है. उन्हें पहली बार मंत्री बनाया गया है. मुकेश अहलावत सुल्तानपुर माजरा से विधायक हैं.
बल्लीमारन से विधायक इमरान हुसैन ने मंत्री पद की शपथ ली. वह अरविंद केजरीवाल सरकार में फूड एवं सिविल सप्लाई मंत्री रहे हैं.
दिल्ली के पूर्व गृह मंत्री कैलाश गहलोत ने मंत्री पद की शपथ ले ली है. उन्हें उपराज्यपाल ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई है. कैलाश गहलोत नजफगढ़ से विधायक हैं.
सौरभ भारद्वाज के बाद गोपाल राय ने मंत्री पद की शपथ ली. गोपाल राय ने भी हिंदी में शपथ ली. वह पूर्व में पर्यावरण मंत्री रहे हैं.
सौरभ भारद्वाज ने कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली. वह अरविंद केजरीवाल की कैबिनेट में स्वास्थ्य मंत्री रहे हैं.
दिल्ली की नई सीएम आतिशी ने हिंदी में पद और गोपनीयता की शपथ ली है.
आतिशी दिल्ली की तीसरी महिला सीएम बन गई हैं. उनके पहले शीला दीक्षित और सुषमा स्वराज दिल्ली की महिला सीएम रही हैं.
आतिश ने दिल्ली की नई सीएम के रूप में शपथ ले लिया है. उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई.
दिल्ली में राजनिवास में सीएम के शपथ ग्रहण का कार्यक्रम शुरू हो गया है.
राजनिवास में मंच पर आतिशी और कैबिनेट के उनके साथी पहुंच गए हैं. थोड़ी देर में शपथ दिलाई जाएगी.
अरविंद केजरीवाल, आतिशी, सौरभ भरद्वाज, इमरान हुसैन, मुकेश अहलावत, गोपाल राय, कैलाश गहलोत राज निवास के लिए निकले.
आम आदमी पार्टी विधायकों का राज निवास पर शपथ के कार्यक्रम में पंहुचने का सिलसिला जारी है. मुख्यमंत्री की शपथ लेने के लिए आतिशी पहुंच चुकी हैं. वहीं मंत्री पद की शपथ लेने वाले इमरान हुसैन अरविंद केजरीवाल की आवास पर पहुंचे. मुकेश अहलावत अपने परिवार के साथ पहुंचे हैं.
अरविंद केजरीवाल के घर पर नेताओ के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है. सौरभ भारद्वाज अरविंद केजरीवाल के घर पहुंच चुके हैं.
आप की वरिष्ठ नेता आतिशी आज सीएम पद का शपथ लेने से पहले पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक से मिलेंगी. इस मौके पर उनके साथ कैबिनेट में शामिल होने वाले मंत्रियों में गोपाल राय, सौरभ भारद्वाज, कैलाश गहलोत, इमरान हुसैन और मुकेश अहलावत भी मौजूद होंगे.
आतिशी की कैबिनेट में शामिल होने वाले और आप (AAP) के वरिष्ठ नेता गोपाल राय ने कहा कि दिल्ली के सामने दो चुनौती हैं. पहला आखिरी तीन महीने में सरकार के कामकाज को पूरा करना और दूसरा बीजेपी द्वारा फ्री योजना को रोकने की साजिश को विफल करना.
आम आदमी पार्टी की वरिष्ठ नेता और विधायक आतिशी आज शाम राज निवास में शपथ लेने के बाद दिल्ली की तीसरी महिला मुख्यमंत्री बन जाएंगी. इतना ही नहीं, सबसे कम उम्र की सीएम बनने का रिकॉर्ड भी उनके नाम दर्ज हो जाएगा.
दिल्ली नई सीएम आतिशी का शनिवार को शपथ लेने से पहले आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्ढा के बयान पर पश्चिमी दिल्ली से बीजेपी सांसद कमलजीत सहरावत पलटवार किया है. उन्होंने कहा, " अरविंद केजरीवाल कहते हैं कि उन्हें सरकारी आवास नहीं चाहिए, लेकिन उनके समर्थक कहते हैं कि उन्हें आवास चाहिए. सबसे पहले उन्हें (अरविंद केजरीवाल) बैठकर निर्णय कर लेना चाहिए कि उन्हें चाहिए क्या? आतिशी ने अपने बयान में स्पष्ट रूप से कहा है कि वे दिल्ली की मुख्यमंत्री नहीं हैं बल्कि अरविंद केजरीवाल दिल्ली के मुख्यमंत्री हैं. साफ है कि दिल्ली में कुछ नहीं बदला है. कुर्सी पर कोई भी बैठे, फैसले अरविंद केजरीवाल करते थे और आज भी वही करेंगे."
दिल्ली आबकारी नीति मामले में खुद पर लगे आरोपों का जवाब देने के लिए अरविंद केजरीवाल रविवार (22 सितंबर) को जनता की अदालत को जंतर मंतर पर संबोधित करेंगे. जंतर-मंतर वही स्थान है, जहां से एक दशक से ज्यादा समय पहले उन्होंने अपनी सियासी सफर की शुरुआत की थी.
आम आदमी पार्टी (AAP) की नेता आतिशी 21 सितंबर को दिल्ली के सीएम पद की शपथ लेते ही कांग्रेस की शीला दीक्षित और बीजेपी की सुषमा स्वराज के बाद राष्ट्रीय राजधानी की तीसरी महिला मुख्यमंत्री बन जाएंगी.
दिल्ली राजनिवास के अधिकारियों के मुताबिक राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने आतिशी को शपथ ग्रहण की तिथि से दिल्ली का मुख्यमंत्री नियुक्त करने को अपनी मंजूरी दे दी है. उन्होंने अरविंद केजरीवाल का सीएम पद से इस्तीफा भी स्वीकार कर लिया है. एलजी कार्यालय से जारी बयान में कहा गया है कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने पांच मंत्रियों की नियुक्ति को भी मंजूरी दी है.
बैकग्राउंड
आम आदमी पार्टी (AAP) की वरिष्ठ नेता आतिशी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली है. दिल्ली मंत्रिपरिषद में शामिल होने वाले पांच मंत्री गोपाल राय, कैलाश गहलोत, सौरभ भारद्वाज, इमरान हुसैन और मुकेश अहलावत ने भी शपथ ली.
उपराज्यपाल कार्यालय के अधिकारियों के मुताबिक राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने आतिशी को शपथ ग्रहण की तिथि से दिल्ली का मुख्यमंत्री नियुक्त किया है. अरविंद केजरीवाल का इस्तीफा भी स्वीकार कर लिया है. राज निवास की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि राष्ट्रपति ने पांच मंत्रियों की नियुक्ति को भी मंजूरी दी है.
इससे पहले 17 सितंबर 2024 को अरविंद केजरीवाल ने सीएम पद से इस्तीफा दे दिया था. उसके बाद इस सप्ताह की शुरुआत में आप विधायकों की बैठक हुई और सर्वसम्मति से आतिशी को सत्तारूढ़ विधायक दल का नेता चुना गया. आतिशी सरकार का कार्यकाल छोटा होगा. ऐसा इसलिए कि दिल्ली में अगले साल फरवरी में विधानसभा चुनाव होने हैं. हालांकि, अरविंद केजरीवाल ने चुनाव आयोग और केंद्र से महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के साथ नवंबर में ही दिल्ली विधानसभा चुनाव कराने की मांग की है.
दिल्ली में विधानसभा की कुल 90 सीटें हैं. साल 2020 में संपन्न विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी इनमें से 62 सीटों पर जीत दर्ज करने में सफल हुई थी. विधानसभा में आठ विधायक बीजेपी के हैं. साल 2015 और 2020 विधानसभा चुनाव में एक भी सीट पर कांग्रेस विधायक चुनाव जीतने में सफल नहीं हुए थे.
इस बार भी दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी और बीजेपी के बीच ही चुनावी मुकाबला होने की संभावना है. हालांकि, इस बार कांग्रेस भी आम आदमी पार्टी को पूरी ताकत के साथ चुनौती देने के मकसद से चुनावी रणनीति बनाने में जुटी है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -