आप संयोजक अरविंद केजरीवाल पर हुए कथित हमले पर दिल्ली की CM आतिशी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. उन्होंने कहा कि बीजेपी को पता है की वह केजरीवाल को चुनाव में हरा नहीं सकते हैं इसलिए वह उनकी जान लेना चाहते हैं. पहले बीजेपी ने अरविंद केजरीवाल की दवाई बंद कर दी ताकि उनकी जान चली जाए. 


सीएम आतिशी ने कहा, "दिल्ली वालों की जनता केजरीवाल जी से प्यार करती है. उनके काम रोककर दिल्ली की जनता को परेशान किया जा रहा है. अगर केजरीवाल जी को कुछ भी हुआ तो दिल्ली की जनता बीजेपी को छोड़ेगी नहीं. वो दिल्ली के लिए सिर्फ नेता नहीं बल्कि उनके बेटे हैं. उन पर जब भी हमला हुआ है उसके पीछे बीजेपी के लोग ही शामिल होते हैं." 






सीएम ने कहा कि बीजेपी की गंदी राजनीति का प्रमाण दिल्लीवालों को मिला है. ⁠आज पदयात्रा में हमला कराकर उनकी जान लेने की कोशिश की. उन्होंने कहा, "आज जब जांच होगी तो ये सामने आएगा कि हमला करने वाला बीजेपी का था. मैं उन्हें जांच कराने का चैलेंज देती हूं. बीजेपी के कुछ कार्यकर्ता माला पहनाने के नाम पर सामने आये और फिर उनके ख़िलाफ़ नारे लगाने लगे. इस हमले में उन्हें कुछ भी हो सकता था. यदि उनके पास हथियार होते तो उनकी जान भी जा सकती थी."


वहीं दिल्ली के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा, "ये आज देश का माहौल है कि कोई आदमी अगर भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ आवाज उठाता है तो उसको खत्म करने की हर कोशिश की जा रही है...क्या इस आजाद देश के अंदर विपक्ष की आवाज को इस तरीके से दबाया जाएगा.  ये बहुत बड़ा मामला है कि अरविंद केजरीवाल के ऊपर भारतीय जनता पार्टी के लोगों ने हमला किया. इस तरीके की कायराना हरकत हम लोग बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करेंगे."


दिल्ली: कल्याणपुरी में चाकू गोद कर युवक की हत्या, नाबालिग समेत 5 गिरफ्तार