'मेरा ऑफिस आपसे संपर्क करेगा', दिग्गज शतरंज खिलाड़ी तानिया सचदेव के पोस्ट पर बोलीं CM आतिशी
Tania Sachdev News: दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने X पर शतरंज खिलाड़ी तानिया सचदेव के पोस्ट के जवाब में कहा कि हमने हमेशा अपने सभी एथलीटों, पुरुष और महिला खिलाड़ियों का समर्थन किया है.
Delhi CM Atishi To Tania Sachdev: भारत की दिग्गज शतरंज खिलाड़ी तानिया सचदेव को पोस्ट पर मुख्यमंत्री आतिशी की प्रतिक्रिया सामने आ गई है. सीएम ने कहा है कि वह उनसे मिलकर उनके सुझाव जानेंगी ताकि इस संबंध और भी जो करना जरूरी है वह किया जा सके.
मुख्यमंत्री आतिशी ने X पर तानिया के पोस्ट के जवाब में लिखा, "हमने हमेशा अपने सभी एथलीटों, पुरुष और महिला खिलाड़ियों का समर्थन किया है, खासकर हमारे स्कूलों में. आपसे मिलकर यह समझना चाहूंगी कि विशेष रूप से शतरंज खिलाड़ियों के लिए और क्या किया जा सकता है. मेरा कार्यालय आपसे संपर्क करेगा और मैं आपके विचारों तथा सुझावों को सुनने के लिए उत्सुक हूं."
Hi Tania, we have always supported all our athletes, sportsmen and sportswomen, especially in our schools. Would love to meet you and understand what more can be done especially for chess players. My office will reach out to you and I am really looking forward to hearing your… https://t.co/j9gECLcpuM
— Atishi (@AtishiAAP) December 23, 2024
शतरंज खिलाड़ी तानिया सचदेव का क्या आरोप?
महिला ग्रैंडमास्टर तानिया ने X पर अपने पोस्ट में अपनी उपलब्धियों को उजागर किया और बताया कि कैसे दिल्ली सरकार उनकी उपलब्धियों को पर्याप्त रूप से मान्यता देने में विफल रही है. साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री आतिशी और आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल को भी टैग किया.
दिल्ली सरकार से मान्यता न मिलना निराशाजनक-तानिया
तानिया ने एक्स पर लिखा, "मैं 2008 से भारत के लिए खेल रही हूं. शतरंज में उपलब्धियों के लिए दिल्ली सरकार द्वारा मान्यता न दिया जाना निराशाजनक है. जो राज्य अपने चैंपियन का समर्थन करते हैं और उनका जश्न मनाते हैं, वे सीधे उत्कृष्टता को प्रेरित करते हैं और प्रतिभा को प्रेरित करते हैं. दुख की बात है कि दिल्ली ने अभी तक यह कदम नहीं उठाया है."
2024 शतरंज ओलंपियाड में गोल्ड विजेता टीम का रहीं हिस्सा
तानिया 2024 शतरंज ओलंपियाड में ऐतिहासिक स्वर्ण पदक जीतने वाली भारतीय महिला टीम की सदस्य थीं, जिसमें हरिका द्रोणावल्ली, वैशाली आर., दिव्या देशमुख और वंतिका अग्रवाल शामिल थीं. वह 2022 शतरंज ओलंपियाड में कांस्य पदक जीतने वाली टीम का भी हिस्सा थीं, जहां तानिया ने खुद एक व्यक्तिगत पदक जीता था.
उन्होंने कहा, "2022 शतरंज ओलंपियाड में मैं ऐतिहासिक टीम कांस्य और एक व्यक्तिगत पदक के साथ वापस आई. दो साल बाद 2024 में ऐतिहासिक शतरंज ओलंपिक स्वर्ण, और आज तक राज्य सरकार द्वारा कोई स्वीकृति या मान्यता नहीं दी गई है. दिल्ली और भारत का गर्व के साथ प्रतिनिधित्व करने वाले व्यक्ति के रूप में, मुझे उम्मीद है कि आम आदमी पार्टी, आतिशी मैडम और अरविन्द केजरीवाल सर अपने शतरंज एथलीटों का समर्थन करने के मूल्य को पहचानेंगे.''
अर्जुन पुरस्कार विजेता तानिया दो बार की राष्ट्रीय चैंपियन और तीन बार राष्ट्रमंडल शतरंज चैंपियन रही हैं.
ये भी पढ़ें: AAP सरकार की 14 CAG रिपोर्ट को लेकर गरमाई दिल्ली की सियासत, BJP ने किया HC का रुख