नए साल पर कालकाजी पहुंचीं दिल्ली की सीएम आतिशी, पुजारियों-ग्रंथियों का किया रजिस्ट्रेशन
Delhi News: दिल्ली की सीएम आतिशी ने नए साल के पहले दिन पुजारी-ग्रंथी सम्मान योजना के तहत अपने विधानसभा क्षेत्र कालकाजी में गुरुद्वारों के ग्रंथियों और मंदिरों के पुजारियों का रजिस्ट्रेशन किया.
Pujari Granthi Samman Yojana: दिल्ली की सीएम आतिशी ने नए साल के पहले दिन पुजारी-ग्रंथी सम्मान योजना के तहत अपने विधानसभा क्षेत्र कालकाजी में विभिन्न गुरुद्वारों के ग्रंथियों और मंदिरों के पुजारियों का रजिस्ट्रेशन किया. सीएम आतिशी ने गिरी नगर स्थित गुरुद्वारा में ग्रंथियों का रजिस्ट्रेशन किया और रघुनाथ मंदिर कालकाजी में पुजारियों का रजिस्ट्रेशन किया.
इस मौके पर सीएम आतिशी ने कहा, "अरविंद केजरीवाल ने 2 दिन पहले बहुत बड़ी और महत्वपूर्ण घोषणा की कि दिल्ली में दोबारा आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के बाद दिल्ली में सभी मंदिरों के पुजारियों और गुरुद्वारों के ग्रंथियों को हर महीने 18,000 रुपये की सम्मान राशि दी जाएगी.
आतिशी ने कहा कि इस योजना के बारे में हमने इसलिए सोचा क्योंकि जीवन के हर सुख-दुख में ग्रंथी-पुजारी हमारे साथ खड़े होते हैं. जब हमारे घर में बच्चे पैदा होते हैं तब ग्रंथी-पुजारी हमारे साथ होते हैं. जब दुख की कोई घड़ी होती है, हमारे परिवार में कोई गुजर जाता है तब भी ग्रंथी-पुजारी हमारे साथ होते हैं.
सीएम आतिशी ने कहा कि जीवन के हर सुख दुख में जो हमारे साथ हैं. जो हमें हमारी संस्कृति-सभ्यता से हमें जोड़े रखते हैं, उन्हें अपने जीवनयापन में जो दिक्कत आती है उसे दूर करने के लिए इस सम्मान राशि की घोषणा की गई है.
उन्होंने कहा, ''देश में आजतक किसी भी सरकार ने पुजारियों और ग्रंथियों की बेहतरी के लिए नहीं सोचा, लेकिन हम इनकी बेहतरी के लिए प्रतिबद्ध है इसलिए कल अरविंद केजरीवाल जी ने इस योजना के रजिस्ट्रेशन की शुरुआत की''.
सीएम आतिशी ने कहा, "नए साल के मौके पर मैं ईश्वर से प्रार्थना करती हूं कि उनका आशीर्वाद हम सभी पर बना रहे और और जिस तरह से हमें पिछले 10 सालों से दिल्ली के लोगों की सेवा करने का मौका मिला है वो आगे भी मिले.
ये भी पढ़ें-
दिल्ली में अवैध रूप से रह रहे 11 बांग्लादेशियों के खिलाफ कार्रवाई, टूरिस्ट वीजा पर आए थे भारत