Delhi Latest News: दिल्ली में सोमवार की सुबह छह बजे के बाद दिल्ली सरकार के मंत्रियों, विधायकों और आप नेताओं को हर विधानसभा क्षेत्रों में अचानक टूटी हुई सड़कों का जायजा लेते देख लोग भौचक्के रह गए. दिल्ली सीएम आतिशी ने ओखला, मंत्री गोपाल राय ने बाबपुर, सौरभ भारद्वाज ने गणेश नगर और मनीष सिसोदिया ने पटपड़गंज इलाके में टूटी हुई सड़कों का जायजा लिया. इस दौरान मंत्रियों और विधायकों ने स्थानीय लोगों से भी बातचीत की और सड़कों को ठीक कराने का भरोसा दिया. 
 
दिल्ली के ओखला इलाके में टूटी हुई सड़कों का सोमवार को निरीक्षण करने के दौरान सीएम आतिशी ने बताया कि दो दिन तक लगातार दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और मैंने निरीक्षण किया. हमने देखा कि दिल्ली की सड़कें टूटी हुई थी. आज दिल्ली सरकार के सारे मंत्री सड़कों पर उतरे हुए हैं. मैंने साउथ दिल्ली की जिम्मेदारी ली है. यह फैसला कल मंत्रियों की हुई बैठक में लिया गया. 







'दीपावली तक दिल्ली को कर देंगे गड्ढा मुक्त'


उन्होंने कहा कि सुबह साढ़े छ बजे दिल्ली सरकार के सारे मंत्री सड़कों पर उतरे हैं. आने वाले तीन से चार हफ्ते में सड़कों के गढ्ढों को भर दिया जाएगा. दीपावली तक हम दिल्ली वालों को गढ्ढा मुक्त सड़कें देंगे.


जानें किसने क्या कहा?






दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि आज हमने गणेश नगर की सड़कों का जायजा लिया है. पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को सड़कों को ठीक करने के निर्देष दिए हैं. उन्हें कहा है कि तत्काल सड़कों की मरम्मत कराएं. जब अरविंद केजरीवाल  जेल में थे तो उनके पीछे कई काम बीजेपी ने रोक दिए थे. अब वे बाहर आ गए हैं. अब दिल्ली के सभी कामों में रफ्तार आएगी.






मंत्री गोपाल राय ने दिल्ली के बाबरपुर इलाके में सड़कों की स्थिति का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा, "दिल्ली में बारिश के बाद हर जगह सड़कों पर गड्ढे हो गए हैं। जब से अरविंद केजरीवाल को जेल में डाला है, दिल्ली की सड़कों की हालत और खराब हो गई है. हमने खुद तय किया कि हम सड़कों का निरीक्षण करेंगे और जल्द से जल्द उनकी मरम्मत करवाएंगे."





आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा, "अरविंद केजरीवाल के निर्देश पर मैंने और सौरभ भारद्वाज ने दिल्ली की कुछ सड़कों का निरीक्षण किया. हमने पाया कि कई सड़कें खराब हालत में हैं. कुछ जगहों पर काम चल रहा था और सड़क पिछले सात से आठ महीनों से खोदी हुईं थी. कुछ जगहों पर गड्ढे खुले पड़े हैं." 


उन्होंने आगे कहा , "हम इस पर काम करेंगे और सड़कों का नवीनीकरण किया जाएगा. बीजेपी ने दिल्ली की जनता को परेशान करने के लिए दिल्ली की सारी सड़कें बर्बाद कर दी है. अरविंद केजरीवाल वापस आ गए हैं, तो सभी लंबित काम जल्दी पूरे किए जाएंगे. अरविंद केजरीवाल ने सीएम के साथ-साथ सभी मंत्रियों को युद्ध स्तर पर काम करने और दिल्ली की सड़कों की स्थिति पर काम करने के निर्देश दिए हैं."


Delhi Weather: दिल्ली में फिर सताएगी गर्मी! जानें बारिश को लेकर क्या है IMD का अनुमान