Rithala-Kundli Metro Corridor: दिल्ली को एनसीआर (NCR) क्षेत्रों से जोड़ने वाली रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम (आरआरटीएस) परियोजना का आज रविवार (5 दिसंबर) को उद्घाटन किया जाएगा. इसके साथ ही जनकपुरी पश्चिम से कृष्णा पार्क तक दिल्ली मेट्रो मैजेंटा लाइन के विस्तार का भी उद्घाटन किया जाएगा. मुख्यमंत्री आतिशी ने इसकी जानकारी दी. 


सीएम आतिशी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर ट्वीट कर कहा, "दिल्ली वालों को बधाई, आज दिल्ली को एनसीआर से जोड़ने वाले रैपिड रेल के साहिबाबाद से न्यू अशोक नगर के पहले चरण का उद्घाटन है. साथ ही कृष्णा पार्क से जनकपुरी वेस्ट की नई मेट्रो लाइन का उद्घाटन और रिठाला से कुंडली की मेट्रो लाइन का शिलान्यास हो रहा है."


उन्होंने आगे कहा, "मुझे खुशी है कि केंद्र सरकार और दिल्ली सरकार के RRTS और दिल्ली मेट्रो के जॉइंट वेंचर से अब दिल्ली पूरे देश और दुनिया के सामने एक पब्लिक ट्रांसपोर्ट के शानदार मॉडल के रूप में उभर रही है."






एक दिन पहले आतिशी ने किया ये ऐलान
मुख्यमंत्री आतिशी ने एक दिन पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा, दिल्ली सरकार ने आरआरटीएस परियोजना में 1,260 करोड़ रुपये का योगदान दिया है, जिसे केंद्र और दिल्ली, उत्तर प्रदेश, हरियाणा और राजस्थान सरकार द्वारा संयुक्त रूप से वित्त पोषित किया जाता है. आतिशी ने कहा, "नया रिठाला-कुंडली मेट्रो कॉरिडोर और आरआरटीएस परियोजना अंतर-राज्य कनेक्टिविटी को मजबूत करने और परिवहन चुनौतियों को आसान बनाने में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है."


उन्होंने कहा, "मैजेंटा लाइन के विस्तार से पश्चिमी दिल्ली तक कनेक्टिविटी में भी सुधार होगा. यात्रा का समय कम होगा और आवागमन अधिक सुविधाजनक हो जाएगा. वहीं इन परियोजनाओं का लक्ष्य सार्वजनिक परिवहन नेटवर्क को मजबूत बनाना, यातायात की भीड़ को कम करना और दिल्ली और इसके पड़ोसी राज्यों की आर्थिक बढ़ोतरी में महत्वपूर्ण योगदान देना है."



ये भी पढ़ें- 'मनीष सिसोदिया एक बाहरी व्यक्ति हैं', जंगपुरा से BJP उम्मीदवार तरविंदर सिंह मारवाह का हमला