Delhi New CM News: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की ओर से 15 सितंबर 2024 को सीएम पद से इस्तीफे का ऐलान करने के बाद से सियासी हलचल तेज. अब इस बात की चर्चा सबसे ज्यादा सुर्खियों में है कि दिल्ली का अगला सीएम कौन होगा? मंगलवार आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सीएम पद से इस्तीफा देंगे. वहीं आम आदमी पार्टी के विधायकों की बैठक भी है. इसके बाद 12 बजे अगले सीएम के नाम का ऐलान होगा.
आबकारी नीति से जुड़े मामले में तिहाड़ जेल से जमानत पर रिहा हुए सीएम अरविंद केजरीवाल ने रविवार को कहा था कि अगले कुछ दिन में वह ‘आप’ के विधायकों की बैठक करेंगे और उनकी पार्टी के किसी सहकर्मी को मुख्यमंत्री चुना जाएगा.
सीएम अरविंद केजरीवाल की चौंकाने वाली इस ऐलान के बाद दिल्ली के सियासी गलियारों में सीएम पद के दावेदारों को लेकर जिन-जिन के नाम पर चर्चा है, उनमें सीएम की पत्नी सुनीता केजरीवाल, दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी, मंत्री सौरभ भारद्वाज और आम आदमी पार्टी दिल्ली प्रभारी व मंत्री गोपाल का नाम सबसे ऊपर चल रहा है. ऐसे में लोग यह जानना चाह रहे हैं के सीएम फेस कौन होगा और उनकी खासियत क्या है?
AAP के ये नेता सीएम पद के हैं संभावित दावेदार
आतिशी
आतिशी दिल्ली के कालकाजी से विधायक हैं और आप सरकार में शिक्षा, पीडब्ल्यूडी, बिजली, पर्यटन, महिला एवं बाल विकास मंत्री सहित कई अन्य विभागों के मंत्री हैं. वह आप की राजनीतिक मामलों की समिति की सदस्य हैं भी हैं. सीएम केजरीवाल के जेल जाने के बाद से वह दिल्ली सरकार में अहम भूमिका निभा रही हैं. उन्होंने ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय से 2003 में इतिहास में मास्टर डिग्री हासिल की थी.
सौरभ भारद्वाज
दिल्ली के ग्रेटर कैलाश से दिल्ली सरकार में स्वास्थ्य, शहरी विकास, पर्यटन-कला संस्कृति भाषा, उद्योग, सिंचाई और बाढ़ नियंत्रण मंत्री हैं. इससे पहले वह दिल्ली जल बोर्ड के अध्यक्ष भी रह चुके हैं. राजनीति में आने से पहले सौरभ भारद्वाज एक निजी कंपनी में माइक्रोचिप्स और कोडिंग एक्सपर्ट के रूप में काम कर चुके हैं. उन्होंने अपने प्रोफेशनल करियर की शुरुआत उन्होंने एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर के रूप में की थी.
कैलाश गहलोत
कैलाश गहलोत दिल्ली के नजफगढ़ सीट से विधायक और दिल्ली सरकार में परिवहन, राजस्व, प्रशासनिक सुधार, सूचना और प्रौद्योगिकी, कानून, न्याय और विधायी मामलों के मंत्री हैं. अरविंद केजरीवाल की महत्वाकांक्षी मोहल्ला बस सेवा को दिल्ली में शुरू करने की जिम्मेदारी उन्हीं पर है. 15 अगस्त को दिल्ली के छात्रसाल स्टेडियम में वह सीएम की जगह तिरंगा फहराने की वजह से वह सुर्खियों में भी आये थे.
गोपाल राय
आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और दिल्ली सरकार में पर्यावरण मंत्री हैं. वह दिल्ली आप के प्रभारी भी हैं. वह आम आदमी पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्यों में से एक हैं. वह अन्ना आंदोलन के समय से अरविंद केजरीवाल से जुड़े हैं. आम आदमी पार्टी से जुड़े हैं. संकट के समय में वह पार्टी का पक्ष प्रभावी तरीके से रखते हैं.
सुनीता केजरीवाल
सुनीता केजरीवाल सीएम अरविंद केजरीवाल की पत्नी हैं. राजनीति में आने से पहले वह सीनियर आईआरएस अफसर रह चुकी हैं. वह केजरीवाल के तिहाड़ जेल जाने के बाद से राजनीति प्रभावी रूप से सक्रिय हैं. उन्होंने लोकसभा चुनाव के दौरान आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी के पक्ष में धुआंधार प्रचार किया था. पिछले कुछ दिनों से वह हरियाणा विधानसभा चुनाव में व्यस्त हैं.
दिल्ली विधानसभा भंग क्यों नहीं किया गया? अरविंद केजरीवाल के इस्तीफे के ऐलान के बाद आतिशी ने बताई वजह