Delhi News: सीएम केजरीवाल का एलान- दिल्ली में खरीदी जाएंगी 1950 नई बसें
CM केजरीवाल ने कहा कि हमारा उद्देश्य सार्वजनिक परिवहन को और अधिक आरामदायक और विश्व स्तरीय बनाने का है. उन्होंने कहा कि सरकार अपनी शहरी कृषि पहल को शुरू करने के लिए विशेषज्ञों नियुक्त करेगी
![Delhi News: सीएम केजरीवाल का एलान- दिल्ली में खरीदी जाएंगी 1950 नई बसें Delhi CM Kejriwal announced to buy 1,950 new buses, by 2024 Delhi will have 11000 buses Delhi News: सीएम केजरीवाल का एलान- दिल्ली में खरीदी जाएंगी 1950 नई बसें](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/16/96c4aa7530fcfff850742d1bbc260664_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
दिल्ली सरकार जनहित में एक के बाद एक फैसले ले रही है. अब सरकार ने 1,950 नई बसें खरीदने का फैसला किया है. इसके अलावा सरकार 4,800 बसों के लिए नए सिरे से टेंडर जारी करेगी. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को यह घोषणा की. इसके साथ दिल्ली सरकार के पास 2024 तक अपनी 11,000 से अधिक बसों का बेड़ा हो जाएगा.
सार्वजनिक परिवहन को बनाया जाएगा विश्व स्तरीय
सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि बुधवार को हुई कैबिनेट की बैठक में कई अन्य फैसले लिए गये. एक डिजिटल मीडिया ब्रीफिंग में केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली सरकार अब सार्वजनिक परिवहन को और अधिक आरामदायक और विश्व स्तरीय बनाएगी. उन्होंने कहा, 'हम परिवहन क्षेत्र को एकीकृत और आधुनिक बनाने और इसे अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप बनाने पर ध्यान केंद्रित करेंगे. उन्होंने यह भी कहा कि दिल्ली सरकार ने मुफ्त राशन योजना को 30 सितंबर तक बढ़ाने का फैसला किया है.'
शहरी कृषि पहल को शुरू करने के लिए विशेषज्ञों को नियुक्त करेगी सरकार
आम आदमी पार्टी संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि उनकी सरकार अपनी शहरी कृषि पहल को शुरू करने के लिए विशेषज्ञों को नियुक्त करेगी जिसकी घोषणा बजट में की गई थी. केजरीवाल ने कहा कि शहरी कृषि पहल को शुरू करने के लिए हम भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान के साथ काम करेंगे. ये विशेषज्ञ वार्ड स्तर पर 1,000 कार्यशालाओं का आयोजन कर लोगों को प्रशिक्षित करेंगे. उन्होंने कहा कि हमें उम्मीद है कि इससे करीब 25 हजार लोगों को सीधा व परोक्ष रूप से लाभ मिलेगा.
यह भी पढ़ें:
Delhi Govt Free Ration Scheme: दिल्ली में अब 30 सितंबर तक मिलेगा फ्री राशन, CM केजरीवाल ने किया एलान
New Delhi: पत्नी की शराब की लत से तंग आकर पति ने कर दी हत्या, गिरफ्तारी के बाद कही यह बड़ी बात
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)