Delhi News: केंद्र के अध्यादेश के खिलाफ नई मुहिम पर दिल्ली से बाहर निकले मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) मुंबई पहुंच गए हैं. उनके साथ पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, आप सांसद संजय सिंह, राघव चड्ढा और मंत्री आतिशी भी हैं. अध्यादेश (Delhi Ordinance Row) के मसले पर विपक्षी पार्टियों का समर्थन हासिल करने के प्रयासों के तहत सीएम अरविंद केजरीवाल बुधवार को शिवसेना नेता उद्धव ठाकरे से मुलाकात करेंगे. जानकारी के मुताबिक दोनों नेताओं के बीच बुधवार को 12 बजे बजे मुलाकात होगी.
मंगलवार को दिल्ली के सीएम ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से इस मसले पर मुलाकात की थी. आप की ओर से कहा गया है कि 25 मई को अरविंद केजरीवाल राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी प्रमुख शरद पवार से मुलाकात करेंगे. इस बीच सीएम केजरीवाल ने एक ट्विट कर बताया है कि दिल्ली के लोगों को कल ममता दीदी का साथ मिला. जब मोदी सरकार संसद में दिल्ली के लोगों के खिलाफ बिल पेश करेगी, तो TMC पार्टी दिल्ली वालों के हक में उसका विरोध करेगी. दिल्ली के लोगों की ओर से मैं दीदी का तहे दिल से शुक्रिया अदा करता हूं.
विपक्ष के नेता करें अध्यादेश का विरोध
आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि केवल सुप्रीम कोर्ट ही देश को बचा सकता है. मैं सभी विपक्षी दलों से अध्यादेश का विरोध करने की अपील करूंगा. मेरी पार्टी ने अध्यादेश का विरोध करने का फैसला किया है. वहीं दिल्ली के सीएम से मुलाकात के कुछ देर बाद पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि विपक्षी पार्टियों को अध्यादेश का विरोध करना चाहिए.
केंद्र पर लगाया अधिकार छीनने का आरोप
बता दें कि आप के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल 19 मई को अध्यादेश लागू होने के बाद से लगातार केंद्र सरकार पर दिल्ली के लोगों के अधिकार छीनने का आरोप लगा रहे हैं. उनका कहना है कि अध्यादेश को राज्यसभा में पारित करने की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए.
यह भी पढ़ें: Delhi Politics: केंद्र के अध्यादेश के खिलाफ अरविंद केजरीवाल की नई मुहिम, अब इस तरह BJP के खिलाफ जुटाएंगे समर्थन