Delhi News: दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) विकासपुरी विधानसभा के ओम विहार फेज-5 स्थित कॉलोनी के सड़कों व नालियों के काम पूरा होने से जुड़े एक कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे थे. इस दौरान मंच पर मौजूद दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने मुख्यमंत्री के तारीफ में जमकर कसीदे पढ़े. सौरभ भारद्वाज ने यह कहकर लोगों को हैरानी में डाल दिया कि, दिल्ली सीएम को तेज बुखार था, लेकिन जनता से मिलने की उत्सुकता और विकास को लेकर अपनी प्रतिबद्धता दिल्ली सीएम को लोगों के बीच लेकर आई है.


विकासपुरी विधानसभा के ओम विहार फेज-5 में आयोजित किए गए कार्यक्रम में दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल, स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज व क्षेत्रीय विधायक के साथ-साथ स्थानीय लोग भी पहुंचे थे. इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने दिल्ली सीएम के तारीफ में जो बातें कहीं उसकी लगातार चर्चा हो रही है. सौरभ ने कहा कि, आज मुख्यमंत्री को तेज बुखार था, लेकिन इसके बावजूद उन्होंने डोलो खाकर जनता के बीच आने का फैसला किया. यही वजह है कि सभी लोग अरविंद केजरीवाल को बहुत पसंद करते हैं. 


8 साल में 850 कॉलोनियों में बनी सड़कें 


इसके अलावा उन्होंने वहां मौजूद लोगों की तरफ इशारा करते हुए कहा कि, माताएं बहनें अपना सब काम छोड़कर दिल्ली के मुख्यमंत्री और अपने बेटे को आशीर्वाद देने के लिए इस कार्यक्रम से जुड़ रही हैं. यह बताता है कि दिल्ली सीएम ने लोगों के दिलों में जगह बनाई है. वहीं इस  दौरान मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बड़ा दावा करते हुए कहा कि, हमारी सरकार धर्म जाति के नाम पर वोट नहीं मांगती बल्कि हम जनता के हित को ध्यान में रखते हुए केवल विकास की बातें करते हैं. साल 2014 तक दिल्ली के 262 कॉलोनियों में सड़के बनी थी, लेकिन 8 साल में हमने 850 कॉलोनियों में सड़के बनवा दी.


850 कॉलोनी में पहुंचा पानी


इसके अलावा 2014 तक सिर्फ 850 कॉलोनी में पानी पहुंचा था जबकि आज सभी कॉलोनियों में पानी पहुंच चुका है. प्रदेश के साथ-साथ दिल्ली एमसीडी में भी आम आदमी पार्टी की सरकार है जो निरंतर अच्छी शिक्षा, स्वास्थ्य और बुनियादी सुविधाओं को दुरुस्त करने के लिए काम कर रही है. हमारी शक्तियों को भले ही छीन लिया जाए और हमारे काम को प्रभावित करने का प्रयास किया जाए, लेकिन हम रुकने वाले नहीं है. हम हमेशा दिल्ली को बदलने के लिए तत्पर रहेंगे.



यह भी पढ़ें: India Today CVoter Survey: क्या अरविंद केजरीवाल को करना चाहिए INDIA गठबंधन का नेतृत्व? मूड आफ द नेशन में बड़ा खुलासा