Delhi News: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण और नए वैरिएंट के बढ़ते मामलों के बीच आज मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कई घोषणाएं की. इस दौरान केजरीवाल ने गरीबों को बड़ी राहत देते हुए कोरोना काल में मिल रहे मुफ्त राशन की अवधि को और 6 महीने के लिए बढ़ाने का ऐलान किया.
31 मई 2022 तक मिलेगा मुफ्त राशन- केजरीवाल
बता दे कि अरविंद केजरीवाल ने कहा कि, “ दिल्ली कैबिनेट ने निर्णय लिया है कि कोरोना काल में मिल रहे मुफ्त राशन को और छ: महीनो के लिए बढ़ा दिया गया है. अब राशन 31 मई 2022 तक दिया जाएगा.” गौरतलब है कि अरविंद केजरीवाल की इस घोषणा के बाद गरीब परिवार काफी राहत महसूस कर रहे हैं. अब वे 6 महीने और मुफ्त राशन की सुविधा का लाभ ले सकेंगे
ओमिक्रोन संक्रमण में अस्पताल में भर्ती और मौत के मामले कम- केजरीवाल
वही ओमिक्रोन के बढ़ते हुए मामलों को लेकर अरविंद केजरीवाल ने कहा, ''आज ओमिक्रोन के बढ़ते प्रभाव के कारण एलजी साहब की अध्यक्षता में डीडीएमए की बैठक हुई. ओमिक्रोन को लेकर कई एक्सपर्ट्स के साथ चर्चा हुई. एक्सपर्ट्स ने कहा कि ओमिक्रोन फैलता बहुत तेजी से है. लेकिन इसके लक्षण बहुत हल्के हैं, जैसे बुखार, सिर दर्द और थकान. इसमें अस्पताल में भर्ती और मौत के मामले भी कम होते हैं.''
दिल्लीवासियों को घबराने की जरूरत नहीं हैं सभी इंतजाम पूरे हैं- केजरीवाल
केजरीवाल ने कहा, ''मैं दिल्ली के लोगों से कहना चाहता हूं कि घबराने की जरूरत नहीं है. अगर आपको अस्पताल या दवा की जरूरत होती है तो दिल्ली सरकार ने सारे इंतजाम किए हुए हैं. अस्पताल, ऑक्सीजन और बेड हमने सबकी व्यवस्था कर ली है. किसी तरह की कोई कमी नहीं होने देंगे.''
ये भी पढ़ें