CM Arvind Kejriwal Laid Foundation Stone School Building: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार (9 फरवरी) को मयूर विहार फेज-3 में सरकारी स्कूल के नए भवन का शिलान्यास किया. तीन मंजिला बिल्डिंग में 80 कमरे, 05 लैब और तीन लाइब्रेरी बनाये जाएंगे. सीएम ने दावा करते हुए कहा कि इस इलाके में बहुत सारे निजी स्कूल हैं, लेकिन जब यह स्कूल बन कर तैयार हो जाएगा तो यह स्कूल उन सभी निजी स्कूलों से बेहतर होगा और अगर ऐसा नहीं हुआ तो वे राजनीति छोड़ देंगे.
इस मौके पर उन्होंने बाबा साहब अंबेडकर को याद करते हुए कहा कि उन्होंने कहा था कि अगर देश की गरीबी को हटाना है तो गरीब बच्चों को अच्छी शिक्षा देनी होगी. जो वो आज कर रहे हैं. उन्होंने नारा देते हुए कहा कि बाबा साहब का अधूरा सपना, केजरीवाल करेगा पूरा. इस दौरान उन्होंने केंद्र की भारतीय जनता पार्टी पर भी जम कर हमला बोला. उन्होंने कहा कि वे उन्हें काम करने नहीं दे रहे हैं और तमाम एजेंसियों को उनके पीछे लगा दिया है. कभी ईडी, तो कभी सीबीआई तो कभी दिल्ली पुलिस उन्हें नोटिस भेज रही है. इसे लेकर उन्होंने चुटीले अंदाज में कहा कि तुम जितने सम्मन भेजोगे हम उतने स्कूल बनाएंगे.
पंजाब में घर घर राशन योजना की शुरुआत
वहीं इस मौके पर उन्होंने आज शनिवार (10 फरवरी) से पंजाब में घर घर राशन योजना के शुरू होने को लेकर जानकारी देते हुए कहा कि, लोगों को सरकारी राशन लेने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. राशन देने वाला कम तौलता है, तो कभी किसी वजह से राशन नहीं मिल पाता है. इन समस्याओं के समाधान के लिए उन्होंने दो साल पहले दिल्ली में घर घर राशन योजना शुरू करनी चाही थी, जिसमें लोगों को घर बैठे आटा, चावल, चीनी के पैकेट घर बैठे मिलते.
इस योजना को कैबिनेट ने मंजूरी दे दी, उन्होंने हस्ताक्षर कर दिया था और सभी मंत्रियों ने भी अपनी सहमति दे दी थी, लेकिन केंद्र सरकार ने उपराज्यपाल के माध्यम से इस योजना पर रोक लगा दी. लेकिन भगवान उनके साथ हैं, और अब पंजाब में उनकी सरकार बनने के बाद लोगों को घर बैठे राशन की सुविधा मिलने जा रही है.
जनता को कर रहे हैं गुमराह
वहीं सीएम केजरीवाल के मयूर विहार में स्कूल भवन के शिलान्यास पर सवाल उठाते हुए दिल्ली बीजेपी प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने कहा कि दिल्ली सरकार ने नौ वर्षों में कोई नया स्कूल नहीं बनाया है. सिर्फ स्कूलों में क्लास रूम बनाए हैं. वे बिना बजट सुनिश्चित करे नए स्कूलों की नींव रखकर जनता को गुमराह कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: गोकुलपुरी मेट्रो स्टेशन हादसे के बाद एक्शन मोड में DMRC, मौके का मुआयना करने के बाद MD ने दिए ये आदेश