Delhi Corona Case: दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि कोरोना का XE वैरिएंट को लेकर चिंता नहीं है, लेकिन इसे एक प्रकार से चिंता के रूप में शामिल किया जाना बाकी है. लगभग हर एक दिन दुनिया भर में इस वायरस के नए रूपों की खोज की जा रही है, और समय के साथ कई और वैरिएंट के रूप में सामने आएंगे. हमें यह समझना होगा कि जब तक विश्व स्वास्थ्य संगठन के द्वारा इस वैरिएंट को चिंता की श्रेणी में नहीं माना जाता, हमें घबराने की जरुरत नहीं है. हालांकि, हमें अभी भी सावधानी बनाए रखनी है और महामारी से संबंधित नियमों का पालन करने की जरुरत है.


वहीं, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को कहा कि उनकी सरकार राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 की स्थिति पर पैनी नजर रखे हुए है और फिलहाल घबराने की कोई बड़ी वजह नहीं है. केजरीवाल ने कहा कि जरूरत पड़ने पर सभी जरूरी कदम उठाए जाएंगे. दिल्ली में सोमवार को कोविड महामारी की संक्रमण दर बढ़कर 2.70 फीसदी पहुंच गई जो पिछले दो महीनों में सबसे ज्यादा है. इससे राजधानी में कोविड के फिर से फैलने को लेकर चिंता बढ़ गई है.


Weather Forecast: दिल्ली सहित इन राज्यों में गर्मी से मिलेगी राहत, जानें- अगले 4 दिनों के दौरान कहां चलेगी लू और कहां होगी बारिश


दिल्ली में पांच फरवरी को संक्रमण दर 2.87 फीसदी थी. केजरीवाल ने यहां संवाददाताओं से कहा, "हम स्थिति पर पैनी नजर रखे हुए हैं. अभी घबराने की कोई बड़ी वजह नहीं है. हम स्थिति के मुताबिक, सभी जरूरी कदम उठाएंगे." इससे एक दिन पहले सोमवार को स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा था कि दिल्ली सरकार कोविड की स्थिति पर नज़र रख रही है और जब तक कोरोना वायरस के नए चिंताजनक स्वरूप का पता नहीं चलता, तब तक फिक्र की कोई बात नहीं है.


मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा था, "दिल्ली में दैनिक मामले 100-200 के बीच आ रहे हैं. हम अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीज़ों पर नज़र रख रहे हैं, और इनकी संख्या कम हो रही है. फिलहाल संक्रमण दर पर ज्यादा ध्यान नहीं दिया जाना चाहिए."


Weather Update: चिलचिलाती गर्मी और लू के बीच अब मौसम विभाग ने दी है ये राहत की खबर