Delhi: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) ने मंगलवार को दिल्ली सचिवालय में आयोजित के कार्यक्रम के दौरान राजनेताओं की तस्वीरों को लेकर बड़ी घोषणा की. उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार के कार्यालयों में अब किसी सीएम या राजनेता की तस्वीर नहीं लगाई जाएगी बल्कि उनकी जगह बीआर अंबेडकर की तस्वीर लगाई जाएगी.


सरकारी कार्यालयों में राजनेताओं की तस्वीरें नहीं लगाई जाएंगी


दरअसल अरविंद केजरीवाल ने कहा कि, “आज मैं घोषणा करता हूं कि दिल्ली सरकार के हर कार्यालय में बीआर अंबेडकर और भगत सिंह की तस्वीरें होंगी. अब हम किसी सीएम या राजनेता की तस्वीरें नहीं लगाएंगे.”






मुख्यमंत्री ने देश और दिल्लीवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी


मुख्यमंत्री केजरीवाल ने देश और दिल्लीवासियों को गणतंत्र दिवस (Republic Day) की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि, “ पिछले 2 साल से देश और दुनिया कोरोना महामारी से जूझ रही है. देश में अभी तीसरी लहर चल रही है लेकिन दिलली में ये 5वीं लहर है और सबसे ज्यादा कोरोना की मार दिल्ली वालों ने झेला है.”






ओमिक्रोन को लेकर कही ये बात


मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि दिल्ली के लोग, ऑफिसर, डॉक्टरों ने जिस धैर्य के साथ इस महामारी का सामना किया है वो काबिले तारीफ है. ओमिक्रोन बहुत तेजी से फैलता है लेकिन हल्के लक्षण हैं. 13 जनवरी को करीब 29,000 केस आए थे और दूसरी लहर में भी लगभग इतने केस थे. 29,000 केस के समय हमारे 2,500 से 3,000 बेड भरे थे.”


मुख्यमंत्री ने कहा जल्द हटाए जाएंगे प्रतिबंध


वहीं वैक्सीनेशन को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि, “ दिल्ली में 100% लोगों को पहली डोज दी गई है. मुझे लगता है ये पूरे देश और दुनिया में एक रिकॉर्ड है. बूस्टर डोज भी बहुत तेजी से लग रही है. हम जल्द ही कोरोना प्रतिबंध हटाएं.”






बता दें कि दिल्ली में कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार गिरावट आ रही है. बीते दिन 6 हजार से कम मामले दर्ज किए गए. इसी के साथ कहा जा रहा है कि दिल्ली सरकार वीकेंड कर्फ्यू सहित तमाम प्रतिबंधों में जल्द ढील दे सकती है.


ये भी पढ़ें


Petrol Diesel Price Today: दिल्ली, यूपी, एमपी, बिहार, पंजाब, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और झारखंड में आज पेट्रोल-डीजल की क्या है कीमत, जानिए यहां


Delhi Corona Guideline: प्रतिबंधों को लेकर केजरीवाल का बड़ा एलान, कोरोना संकट के बीच फिर दिल्ली में सामान्य होगी जिंदगी