Delhi: LG को मनाने की कोशिश में जुटे सीएम केजरीवाल, मीटिंग से पहले खुद सामने आकर कही ये बात
Delhi Politics News: सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हमारी सरकार ने स्कूली शिक्षा में क्रांति लाने की कोशिश की है, लेकिन कुछ लोगों को ये पसंद नहीं.
Delhi CM vs LG: मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपने एक बयान में कहा है कि दिल्ली में हमने खेलों के लिए बहुत अच्छी व्यवस्था की है. आज एलजी विनय कुमार सक्सेना साहब के साथ दिल्ली की जनता के हितों को लेकर मीटिंग है. मैं, दिल्ली के सारे मुद्दे उनके सामने रखूंगा. मेरी कोशिश होगी कि उनके साथ मुद्दों पर सहमति बने और दिल्ली में विकास के पेंडिंग मामलों पर तेजी से काम आगे बढ़े.
इसके अलावा, सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली ने शिक्षा के क्षेत्र में क्रांति का बिगुल फूंकने जैसा काम किया है. दिल्ली में सरकारी शिक्षा का माहौल अच्छा हो गया है. ये सब हमारे टीचर्स की बदौलत हो पाया है.
टीचर्स को ट्रेनिंग के लिए भेजने में आपत्ति क्या है?
दिल्ली के सरकारी स्कूलों के शिक्षकों को हमने विदेशों को ट्रेनिंग के लिए भेजा था. पहली बार हमने ऐसा किया. फिनलैंड शिक्षा के क्षेत्र में बहुत आगे है. अब एक और जत्था जाने वाला था, लेकिन एलजी साहब ने रोक लगा दी. हमें, समझ में नहीं आ रहा कि इसमें किसी को आपत्ति क्या हो सकती है.
पहले ट्रेनिंग का कॉस्ट बेनिफिट तो समझ लो
इससे पहले दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा कि फिनलैंड की शिक्षा व्यवस्था दुनिया में सबसे अच्छी है. यहां हमारे शिक्षकों को मिली ट्रेनिंग ने दिल्ली शिक्षा व्यवस्था में क्रांति लाने का काम किया है. दिल्ली में शिक्षा सुधार में इसने अहम भूमिका निभाई है, लेकिन BJP इतना गिर गई है कि उपराज्यपाल के जरिए दिल्ली की शिक्षा व्यवस्था को बर्बाद करना चाहती है. डिप्टी सीएम ने एलजी वीके सक्सेना से अपील की है कि वो गरीब बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ न करें. LG साहब, फिनलैंड में दिल्ली सरकार के टीचर्स की ट्रेनिंग को फाइल रोककर विलंब करते हैं और उसके बाद इसे रोकने के लिए कहते हैं. मैं, उनसे अपील करता हूं कि पहले वो इसका कॉस्ट बेनिफिट तो समझ लें.
यह भी पढ़ें: Sharad Yadav Death: जब राहुल गांधी ने बताया था शरद यादव को अपना गुरु, तो उन्हें मिली थी नेक सलाह, अब उस पर अमल करेंगे