Delhi News: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने कहा है कि वे राष्ट्रीय राजधानी के त्यागराज स्टेडियम में अपने कैबिनेट मंत्रियों के साथ दिवाली (Diwali 2021) के मौके पर शामिल होंगे. दिल्ली के इस स्टेडियम में अयोध्या के निर्माणाधीन राम मंदिर जैसा एक अस्थायी ढांचा बनाया गया है. उन्होंने बताया कि इसका सीधा प्रसारण कई टीवी चैनलों पर दिखाया जाएगा.


सीएम ने जानकारी देते हुए बताया, 'हम कल (गुरुवार) को मिलकर दिवाली मनाएंगे. आइये, इस बार फिर हम मिलकर दिवाली मनाएं. मैं अपने कैबिनेट मंत्रियों के साथ इस कार्यक्रम में भाग और कार्यक्रम का कई टीवी चैनलों पर सीधा प्रसारण किया जाएगा.' सीएम ने आगे कहा, "मैं आपसे अपने घरों से जुड़ने का अनुरोध करता हूं.' सीएम केजरीवाल ने पिछले हफ्ते अयोध्या का दौरा किया था. उनके मंत्री सहयोगियों ने पिछले साल अक्षरधाम मंदिर में दिवाली की रस्मों में भाग लिया था. इस साल कोविड -19 महामारी से लोगों को बचाने के लिए कार्यक्रम को ऑनलाइन स्ट्रीम किया जाएगा. राजधानी में कोरोना के मामलों में कमी देखने को मिल रही है. हालांकि, सरकार ने लोगों से घर में रहकर दिवाली मानने की अपील की है. 


त्यागराज स्टेडियम में होगा दीपावली उत्सव


बता दें कि इस बार दिल्ली सरकार के दीपावली उत्सव में अयोध्या में बन रहे राम मंदिर की झलक देखने को मिलेगी. अयोध्या में राम मंदिर का जो रूप होगा उसी की प्रतिकृति दिल्ली के त्यागराज स्टेडियम में तैयार की जा रही है जहां इस बार दिल्ली सरकार दिवाली उत्सव का आयोजन करेगी. ग्राउंड के चारों ओर आसपास के हिस्से को भी मंदिर के प्रांगण की तर्ज पर सजाया जा रहा है.


ये भी पढ़ें :-


Yamuna Pollution: यमुना के प्रदूषण मामले में NGT ने NDMC को क्या कहा, जानिए


Delhi Dengue Cases: दिल्ली में डेंगू के मामलों में बढ़ोतरी के बीच जानें खुद को सेफ रखने के ये तरीके