CM Arvind Kejriwal ने घर के बाहर तोड़फोड़ पर दी पहली प्रतिक्रिया, BJP पर लगाया गंभीर आरोप
सरकारी आवास के बाहर तोड़फोड़ होने पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अगर देश की सबसे बड़ी पार्टी और सत्तादारी पार्टी राजधानी में ऐसी गुंडागर्दी करेगी तो युवाओं में क्या संदेश जाएगा?
Delhi News: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने अपने आधिकारिक आवास के बाहर हुई तोड़फोड़ पहली प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (BJP) का नाम लिए बयान उस पर गंभीर आरोप लगाए हैं. इलेक्ट्रिक ऑटो रिक्शा को हरी झंडी दिखाने के एक कार्यक्रम में सीएम केजरीवाल ने कहा- "अगर दुनिया की सबसे बड़ी और सत्ताधारी पार्टी दिल्ली में ऐसी गुंडागर्दी करेगी तो देश के युवाओं को क्या संदेश देगी? देश इस तरह आगे नहीं बढ़ सकता."
उन्होंने कहा- "अरविंद केजरीवाल नहीं बल्कि देश महत्वपूर्ण है." दिल्ली के सीएम ने अपने आवास पर हमले पर कहा- "मैं देश के लिए अपनी जान दे सकता हूं."
गौरतलब है कि बुधवार को दिल्ली के सीएम के आवास के बाहर तोड़फोड़ हुई और आम आदमी पार्टी के नेताओं ने आरोप लगाया कि इसमें बीजेपी के कार्यकर्ता शामिल थे. उधर, ग्रेटर कैलाश से आप विधायक सौरभ भारद्वाज इस मामले की जांच के लिए दिल्ली हाई कोर्ट पहुंच गए हैं. उन्होंने अदालत से मांग की है कि इस मामले में स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम का गठन हो और जांच जल्दी की जाए ताकि सबूतों के साथ कोई छेड़छाड़ ना हो.
अब तक 8 लोग गिरफ्तार
इस मामले में दिल्ली पुलिस अब तक 8 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है. दिल्ली पुलिस ने बताया था कि दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के घर के बाहर विरोध प्रदर्शन के सिलसिले में आईपीसी की धारा 186/353/188/332 और सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान की रोकथाम अधिनियम, 1984 के अधिनियम संख्या 3 के तहत मामला दर्ज किया गया है. गिरफ्तारी के लिए टीमें भेजी गई और जांच जारी है..
बता दें बुधवार को राष्ट्रीय राजधानी स्थित सीएम के आवास के बाहर भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया. उन्होंने कश्मीरी पंडितों पर बनी फिल्म द कश्मीर फाइल्स पर सीएम केजरीवाल के बयान को लेकर मांग की थी कि वह माफी मांगें. इसी दौरान उनके आवास के बाहर तोड़फोड़ हुई. आम आदमी पार्टी के नेताओं ने दावा किया कि बीजेपी ने तोड़फोड़ किया था.
CM अरविंद केजरीवाल के घर पर तोड़फोड़ के मामले में अब Delhi Police ने लिया ये एक्शन