All India Civil Services Wrestling Championship: दिल्ली सरकार के महिला और पुरुष पहलवानों ने ऑल इंडिया सिविल सर्विसेज कुश्ती प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम किया. इस ऐतिहासिक जीत के बाद दिल्ली सचिवालय में मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता से खिलाड़ियों ने मुलाकात की. मुख्यमंत्री ने विजेता पहलवानों को बधाई दी और कहा कि सरकार खेलों के बुनियादी ढांचे को सुधारने, युवा खिलाड़ियों को अधिक अवसर देने और जमीनी स्तर पर खेल कार्यक्रमों को मजबूत करने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है.
दिल्ली के पहलवानों का जलवा
ऑल इंडिया सिविल सर्विसेज कुश्ती चैंपियनशिप देश के प्रतिष्ठित टूर्नामेंटों में से एक है, जिसमें विभिन्न राज्यों और सरकारी विभागों के पहलवान हिस्सा लेते हैं. इस बार दिल्ली के महिला और पुरुष पहलवानों ने अपने शानदार प्रदर्शन से सभी को चौंका दिया और टीम चैंपियनशिप जीतकर इतिहास रच दिया.

प्रतियोगिता में दिल्ली के पहलवानों ने फ्रीस्टाइल और ग्रीको-रोमन दोनों श्रेणियों में बेहतरीन प्रदर्शन किया. महिला वर्ग में दिल्ली की टीम ने छह स्वर्ण, तीन रजत और दो कांस्य पदक जीते, जबकि पुरुष पहलवानों ने आठ स्वर्ण, चार रजत और तीन कांस्य पदक अपने नाम किए.
मुख्यमंत्री ने खिलाड़ियों का बढ़ाया हौसला
चैंपियनशिप जीतने के बाद पहलवानों की टीम दिल्ली सचिवालय पहुंची, जहां मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने उनका स्वागत किया. उन्होंने खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा, “यह जीत न सिर्फ दिल्ली बल्कि पूरे देश के लिए गर्व की बात है. हमारे पहलवानों ने मेहनत और लगन से यह मुकाम हासिल किया है. सरकार खेलों के विकास और खिलाड़ियों को सर्वोत्तम सुविधाएं देने के लिए प्रतिबद्ध है.”
ये भी पढ़ें- दिल्ली के मयूर विहार फेज-2 में तीन मंदिरों को तोड़ने पहुंची थी DDA, सुबह 4 बजे CM को गया फोन और फिर...