Delhi News: दिल्ली के आगामी बजट को लेकर मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता दिल्ली की जनता के बीच पहुंच रही हैं. इसी कड़ी में रविवार को सीएम रेखा वसंत कुंज इलाके में भंवर सिंह कैंप पहुंचीं, जहां उन्होंने झुग्गी में रहने वालों से उनकी समस्याएं जानीं. इस दौरान उनके साथ बीजेपी सांसद बांसुरी स्वराज और आर के पुरम के विधायक अनिल शर्मा भी मौजूद रहे.
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा दिल्ली सरकार का बजट तैयार किया जा रहा है. हम लोग अलग अलग वर्गों के पास जाकर या फिर उन्हें बुलाकर सुझाव ले रहे हैं. सुझाव जानने के लिए हमने व्यापारी वर्ग, शिक्षाविद को बुलाकर उनके सुझाव ले रहे हैं. गांव और देहात के लोगों को बुलाया है. हम झुग्गी बस्ती के भाई बहनों से मिलने आए हैं कि उनके मन मे क्या पीड़ा है और उनकी क्या समस्या है. दिल्ली सरकार के द्वारा इन सबकी तकलीफों को दूर किया जाएगा.
'जहां झुग्गी वहां पक्का मकान देंगे'
झुग्गीवासियों से संवाद के दौरान सीएम रेखा गुप्ता ने कहा, "मैं लोगों से मिलने आई हूं. पिछली सरकार वाले ये बोलते थे कि बीजेपी आएगी तो झुग्गी तोड़ देंगे, लेकिन अब आप बताओ हम ऐसा कर सकते हैं. एक भी झुग्गी नही हटेगी. जहां झुग्गी है वहीं मकान मिलेगा. पीने के पानी की पूरी व्यवस्था की जाएगी. दिल्ली में नशा नहीं चलने देंगे. झुग्गी से नशा हटाएंगे."
'जल्द खाते में आएंगे 2500 रुपये'
मुख्यमंत्री ने आगे कहा, "बहुत जल्द आप लोग रजिस्ट्रेशन कर पाओगे और 2500 रुपये आपके खाते में आने लगेगा. महिलाओं को पैसे मिलने के लिए सरकार क्राइटेरिया बनेगा उसी के तहत महिलाओं को पैसा मिलेगा. महिलाओं को पैसा देने के लिए जल्द पोर्टल खुलेंगे.
'बुजुर्गों को मिलेगी पेंशन'
जनसंवाद के दौरान सीएम रेखा गुप्ता ने ये भी कहा, "जब तक केजरीवाल दिल्ली में थे आयुष्मान योजना नहीं आने दिया, लेकिन अब आप लोगों अपना इलाज करवा सकते हैं. बुजुर्गों को अब तक पूरी पेंशन नहीं मिली, लेकिन अब मिलेगी."
लोगों ने रखी अपनी समस्याएं
इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने अपनी-अपनी समस्याएं सीएम के सामने रखीं. उन लोगों ने कहा कि यहां बारात घर और यहां का रास्ता सही करवाने की मांग की. इस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि पूरा काम किया जाएगा.
ये भी पढ़ें
'दिल्ली में महिला समृद्धि योजना से बैकफुट पर AAP', वीरेंद्र सचदेवा बोले- पंजाब में भी उठने लगे सवाल